बिहार के भागलपुर में एक कमरे में मिला देवर-भाभी का शव, पुलिस को आत्महत्या का शक
By एस पी सिन्हा | Published: May 28, 2023 04:05 PM2023-05-28T16:05:40+5:302023-05-28T16:09:18+5:30
मृतका का नाम राधा तो उसके देवर का नाम मुकेश बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान एकचारी के चाई टोला निवासी मुकेश कुमार (26) और राधा देवी (23) के रूप में हुई है।

बिहार के भागलपुर में एक कमरे में मिला देवर-भाभी का शव, पुलिस को आत्महत्या का शक
पटना:बिहार में भागलपुर में जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मदनुचक में एक ही कमरे में युवक और महिला का फंदे में लटका शव बरामद हुआ है। रिश्ते में दोनों देवर भाभी बताये जा रहे हैं। दोनो किराये के मकान में रहते थे। मृतका का नाम राधा तो उसके देवर का नाम मुकेश बताया जा रहा है। मृतकों की पहचान एकचारी के चाई टोला निवासी मुकेश कुमार (26) और राधा देवी (23) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि मृतका का पति अरुण साह कश्मीर में चाउमिन बेचा करता है। भागलपुर में उसकी पत्नी और छोटा भाई रहता था। पत्नी राधा देवी एक एनजीओ में काम करती थी। जबकि छोटा भाई मुकेश अपनी भाभी के साथ एक ही कमरे में चार साल से रह रहा था और वहां रहकर पढ़ाई किया करता था। पढ़ाई के साथ-साथ वो पार्ट टाइम जॉब भी किया करता था।
घटना से पहले राधा देवी एनजीओ के काम से पटना गई हुई थी, करीब बीस दिन बाद भागलपुर लौटी थी। भागलपुर लौटने के बाद कमरे से दोनों की लाश मिली है। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि दोनों के गले में रस्सी लगा हुआ था और शव फर्श पर रखा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है।
वही मृतक के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी गयी है। पुलिस ने घटनास्थल से राधा और मुकेश के मोबाइल को कभी जब्त किया है। मोबाइल के वाट्सएप चैटिंग को खंगाला जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि आत्महत्या का मामला प्रतित होता है।
घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा हो पाएगा।