रिश्वत मामला: ठाणे के चिकित्सा अधिकारी को एसीबी की हिरासत में भेजा

By भाषा | Published: April 9, 2021 06:50 PM2021-04-09T18:50:20+5:302021-04-09T18:50:20+5:30

Bribery case: Thane medical officer sent to ACB custody | रिश्वत मामला: ठाणे के चिकित्सा अधिकारी को एसीबी की हिरासत में भेजा

रिश्वत मामला: ठाणे के चिकित्सा अधिकारी को एसीबी की हिरासत में भेजा

ठाणे, नौ अप्रैल महाराष्ट्र में ठाणे जिले की एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को एक चिकित्सा अधिकारी को 11 अप्रैल तक के लिए भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की हिरासत में भेज दिया। चिकित्सा अधिकारी को एक दिन पहले ही रिश्वत के एक मामले में गिरफ्तार किया गया था।

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के चिकित्सा अधिकारी के रूप में काम करने वाले राजू मुरुदकर को एसीबी ने बृहस्पतिवार को 5 लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था।

शुक्रवार को मुरुदकर को भ्रष्टाचार निरोधक मामलों की सुनवाई करने वाली एक विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मुरुदकर को भ्रष्टाचार निरोधक एजेंसी की हिरासत में भेज दिया।

एक अधिकारी ने कहा था कि मुरुदकर ने 26 वर्षीय शिकायतकर्ता से 15 लाख रुपये की मांग की थी। अधिकारी के अनुसार मुरुदकर ने कोविड-19 रोगियों के लिए टीएमसी को 30 वेंटिलेटर की आपूर्ति के लिए निविदा मंजूर करने के लिए शिकायतकर्ता से उक्त रिश्वत मांगी थी।

मुरुदकर ने शिकायतकर्ता से बृहस्पतिवार शाम नवी मुंबई के ऐरोली में उसे 5 लाख रुपये देने को कहा था। इसके बाद एसीबी ने एक जाल बिछाया था और उसे पकड़ लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Bribery case: Thane medical officer sent to ACB custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे