हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को किया क्वारनटीन, मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

By स्वाति सिंह | Published: July 22, 2020 05:27 PM2020-07-22T17:27:33+5:302020-07-22T17:45:53+5:30

हिमाचल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1,564 हो गई है। वहीं 1,062 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 15 राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में अभी 474 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Breaking News: Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur goes into quarantine after official tests positive | हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने खुद को किया क्वारनटीन, मुख्यमंत्री कार्यालय का अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

सीएम कार्यालय के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

Highlightsकोरोना वायरस ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में दस्तक दे दी हैमुख्यमंत्री कार्यालय में उप-सचिव स्तर के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

शिमला: कोरोना वायरस ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय में दस्तक दे दी है। दरअसल, बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में उप-सचिव स्तर के एक अधिकारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसके बाद से मुख्यमंत्री कार्यालय में हड़कंप मच गया है। अब सीएम कार्यालय के सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा। इस खबर के बाद सीएम जयराम ठाकुर खुद क्वारनटीन हो गए हैं। 

बता दें कि  हिमाचल प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या अब 1,564 हो गई है। वहीं 1,062 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और 15 राज्य से बाहर जा चुके हैं। राज्य में अभी 474 मरीजों का इलाज चल रहा है। सोलन में सबसे ज्यादा 196 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि सिरमौर में 49, कांगड़ा में 48, शिमला में 47, उना में 39, चम्बा में 23, बिलासपुर में 19, किन्नौर में 17, कुल्लू में 14, मंडी में 11 और हमीरपुर में 11 लोगों का इलाज चल रहा है।

Web Title: Breaking News: Himachal Pradesh CM Jai Ram Thakur goes into quarantine after official tests positive

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे