Breaking News: दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत

By स्वाति सिंह | Published: May 31, 2020 09:33 AM2020-05-31T09:33:04+5:302020-05-31T09:51:24+5:30

दिल्ली पुलिस में कोरोनो से किसी पुलिसकर्मी की मौत का ये दूसरा मामला है। इससे पहले कॉन्स्टेबल अमित राणा की मौत हुई थी।  दिल्ली पुलिस के एक उपायुक्त को बुधवार (27 मई) को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था।

Breaking News: Assistant Sub Inspector of Delhi Police dies due to corona virus infection | Breaking News: दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 1,163 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गयी है।

Highlightsदिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है।दिल्ली पुलिस में कोरोनो से किसी पुलिसकर्मी की मौत का ये दूसरा मामला है।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की कोरोना वायरस के संक्रमण से मौत हो गई है। दिल्ली पुलिस में कोरोनो से किसी पुलिसकर्मी की मौत का ये दूसरा मामला है। इससे पहले कॉन्स्टेबल की मौत हुई थी। 

दिल्ली पुलिस के एक उपायुक्त को बुधवार (27 मई) को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। इससे पहले दिल्ली पुलिस में आईपीएस रैंक के एक अधिकारी को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। 

बता दें कि दिल्ली पुलिस में कोरोनो से किसी पुलिसकर्मी की मौत का ये दूसरा मामला है। इससे पहले कॉन्स्टेबल अमित राणा की मौत हुई थी। 

दिल्ली में एक दिन में 1,163 नए मामले सामने आए

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक दिन में कोविड-19 के 1,163 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 18 हजार के पार पहुंच गयी है। वहीं, शनिवार तक संक्रमण से राजधानी में 416 लोग की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के दिल्ली में आज आए 1,163 नए मामले एक दिन की सर्वाधिक संख्या है।

इससे पहले 29 मई को एक दिन में सबसे ज्यादा 1,106 नए मामले सामने आए थे। यह लगातार दूसरा दिन है जब दिल्ली में कोविड-19 के 1,100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। शनिवार को सरकार द्वारा जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 416 हो गई है, वहीं अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 18,549 हो गई है।

Web Title: Breaking News: Assistant Sub Inspector of Delhi Police dies due to corona virus infection

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे