भारत में कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत, देश में कोविड-19 के 1071 केस मिले, केरल में सबसे ज्यादा मरीज, महाराष्ट्र में 8 मौत

By निखिल वर्मा | Published: March 30, 2020 10:50 AM2020-03-30T10:50:55+5:302020-03-30T11:34:46+5:30

भारत में कोरोना वायरस के केसों की संख्या बढ़ती जा रही है. सोमवार (30 मार्च) तक कोविड-19 के मरीज 27 राज्यों में मिले हैं. स्वास्थ्य मंत्रालयों के आंकड़ों के अनुसार सबसे ज्यादा केस केरल (194) और महाराष्ट्र (193) में सामने आए हैं.

Breaking News 29 people died of Corona virus in India 1071 cases of Kovid-19 were found in country | भारत में कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत, देश में कोविड-19 के 1071 केस मिले, केरल में सबसे ज्यादा मरीज, महाराष्ट्र में 8 मौत

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में आठ और गुजरात में तीन लोगों की मौत हुई है.भारत में अब तक 100 लोगों का सफल इलाज किया जा चुका है. वहीं 49 विदेशी नागरिक भी भारत में कोविड-19 से संक्रमित हैं.

भारत में कोरोना वायरस से 29 लोगों की मौत हुई है जबकि देश में कोविड-19 से 1071 केस सामने आ चुके है। है। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों में 1022 भारतीय हैं जबकि 49 विदेशी नागरिक हैं। भारत में 27 राज्य/केंद्रशासित प्रदेश में यह वायरस फैल चुका है। अब तक 100 मरीजों का सफल इलाज किया जा चुका है।

इन राज्यों में हुई कोरोना वायरस से मौतें

महाराष्ट्र में आठ, गुजरात में पांच, कर्नाटक में तीन, मध्य प्रदेश में दो, दिल्ली में दो, जम्मू-कश्मीर में दो, तमिलनाडु, बिहार, पंजाब, जम्मू-कश्मीर, पश्चिम बंगाल और तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। 

राज्य/केंद्रशासित प्रदेशकेसमौतडिस्चार्ज
अंडमान निकोबार900
आंध्र प्रदेश1901
बिहार1110
चंडीगढ़800
छत्तीसगढ़700
दिल्ली5326
गोवा500
गुजरात5851
हरियाणाा33017
हिमाचल प्रदेश310
जम्मू-कश्मीर3121
कर्नाटक 8035
केरल194119
लद्दाख1303
मध्य प्रदेश3320
महाराष्ट्र 193825
मणिपुर100
मिजोरम100
ओडिशा300
पुडुचेरी100
पंजाब3811
राजस्थान5703
तमिलनाडु5014
तेलंगाना6911
उत्तराखंड720
उत्तर प्रदेश75011
पश्चिम बंगाल 1910
कुल107129100

मध्य प्रदेश में मरीजों की तादाद 47 हुई

मध्यप्रदेश में आठ और मरीजों में कोरोना वायरस संक्रमण की सोमवार को पुष्टि की गयी। इसके साथ ही, सूबे में इस संक्रमण की जद में आये लोगों की संख्या बढ़कर 47 हो गयी है। इनमें से दो लोगों की मौत की पहले ही पुष्टि की जा चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण के नये मरीजों में इंदौर के सात मरीज और पड़ोस के उज्जैन का एक मरीज शामिल हैं।

महाराष्ट्र में 12 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित

महाराष्ट्र में सोमवार को 12 और लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पु्ष्टि होने के बाद राज्य में कोविड-19 मामलों की संख्या बढ़कर 215 हो गई। स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 नये मरीजों में से पांच पुणे से, तीन मुंबई से, दो नागपुर से और एक-एक मरीज कोल्हापुर और नासिक से है। राज्य में अब तक कोविड-19 के आठ मरीजों की मौत हो चुकी है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 193 मरीज पाए गए हैं।

पश्चिम बंगाल में एक और संक्रमित व्यक्ति की मौत, मृतकों की संख्या दो हुई

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से संक्रमित एक महिला की एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में यह वायरस अब तक दो लोगों की जान ले चुका है। अस्पताल के सूत्रों ने बताया कि दार्जिलिंग के कलिमपोंग की 44 वर्षीय महिला ने उत्तर बंगाल चिकित्सा कॉलेज एवं अस्पताल में रविवार देर रात दो बजे अंतिम सांस ली।

English summary :
Number of cases of due to coronavirus is increasing in India. Till Monday (March 30), patients of Kovid-19 have been found in 27 states. According to the health ministries, the highest number of cases have been reported in Kerala (194) and Maharashtra (193).


Web Title: Breaking News 29 people died of Corona virus in India 1071 cases of Kovid-19 were found in country

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे