कोविड-19: ब्राजील में दस लाख से अधिक हुए संक्रमण के मामले, 50 हजार लोगों की हो चुकी है मौत

By भाषा | Published: June 20, 2020 10:29 AM2020-06-20T10:29:44+5:302020-06-20T10:29:44+5:30

ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कोरोना वायरस के कुल मामले 10 लाख 32 हजार 913 हो गए हैं।

Brazil tops 1 million cases as coronavirus spreads inland | कोविड-19: ब्राजील में दस लाख से अधिक हुए संक्रमण के मामले, 50 हजार लोगों की हो चुकी है मौत

ब्राजील में कोरोना वायरस के कुल मामले 1,032,913 हो गए हैं। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsब्राजील की सरकार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दस लाख से अधिक मामले होने की पुष्टि की है।संक्रमण के सर्वाधिक मामले अमेरिका में हैं और उसके बाद ब्राजील दूसरे नंबर पर है।

साओ पाउलो। ब्राजील की सरकार ने देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दस लाख से अधिक मामले होने की पुष्टि की है। संक्रमण के सर्वाधिक मामले अमेरिका में हैं और उसके बाद ब्राजील में। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि कुल मामले 1,032,913 हैं, जो बृहस्पतिवार को जितने मामले थे उनके मुकाबले 50,000 से अधिक है। हालांकि उसने यह भी कहा कि आंकड़ों में बदलाव इसलिए भी इतना अधिक है क्योंकि इनमें पिछले दिन के जो मामले नहीं जुड़े थे उन्हें भी जोड़ा गया है।

ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोलसोनारो अब भी कोविड-19 के जोखिम को कम करके आंक रहे हैं जबकि बीते तीन महीने में संक्रमण के कारण यहां करीब 50,000 लोगों की मौत हो चुकी है। उनका कहना है कि सामाजिक मेलमिलाप से दूरी का अर्थव्यवस्था पर संक्रमण के मुकाबले कहीं अधिक खराब असर पड़ेगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि संक्रमण के मामले आधिकारिक आंकड़ों की तुलना में सात गुना अधिक हो सकते हैं। अमेरिका के जॉन्स हॉप्किंस विश्वविद्यालय का कहना है कि ब्राजील हर दिन प्रति 1,00,000 लोगों पर औसतन महज 14 जांच ही करवा पा रहा है जो विशेषज्ञों के मुताबिक जरूरत से 20 गुना कम है।

भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.95 लाख के पार

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को बताया, "भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 14516 नए मामले सामने आए हैं और 375 मौत दर्ज की गई है। इसके बाद पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 395048 हो गई है, जिसमें 168269 सक्रिय मामले शामिल हैं और 213831 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है या विस्थापित हो गए हैं। देश में अब तक कोरोना से 12948 मौतें हुई हैं।"

Web Title: Brazil tops 1 million cases as coronavirus spreads inland

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे