ब्रह्मोस मिसाइल आपूर्ति: भारत ने ‘रक्षा उपकरण’ की बिक्री के लिए फिलिपीन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया

By भाषा | Published: March 3, 2021 11:40 PM2021-03-03T23:40:07+5:302021-03-03T23:40:07+5:30

BrahMos Missile Supply: India Signs Agreement With Philippine For Sale Of 'Defense Equipment' | ब्रह्मोस मिसाइल आपूर्ति: भारत ने ‘रक्षा उपकरण’ की बिक्री के लिए फिलिपीन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया

ब्रह्मोस मिसाइल आपूर्ति: भारत ने ‘रक्षा उपकरण’ की बिक्री के लिए फिलिपीन के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किया

नयी दिल्ली, तीन मार्च भारत ने मंगलवार को फिलिपीन के साथ ‘‘रक्षा सामग्री और उपकरण’’ की बिक्री के लिए एक प्रमुख समझौते पर हस्ताक्षर किया, जिसमें ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल के शामिल होने की भी संभावना है।

फिलिपीन के रक्षा सचिव डेलफिन लॉरेंजाना मनीला में समझौते पर हस्ताक्षर के दौरान मौजूद थे। उन्होंने कथित तौर पर कहा है कि उनका देश ब्रह्मोस मिसाइल खरीद रहा है।

फिलिपीन के राष्ट्रीय रक्षा विभाग (डीएनडी) ने मंगलवार को फ़ेसबुक पर कहा कि रक्षा अंडरसेक्रेटरी रायमुंडो एलेफंटे और फिलिपीन में भारत के राजदूत शंभू एस कुमारन ने रक्षा सामग्री और उपकरणों की खरीद के लिए ‘‘क्रियान्वयन व्यवस्था’’ पर हस्ताक्षर किए।

फेसबुक पोस्ट में कहा गया कि लॉरेंजाना भी हस्ताक्षर समारोह में उपस्थित थे।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ ने लॉरेंजाना के हवाले से कहा, ‘‘हम ब्रह्मोस मिसाइल खरीद रहे हैं।’’

भारतीय पक्ष की ओर से कोई बयान नहीं आया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BrahMos Missile Supply: India Signs Agreement With Philippine For Sale Of 'Defense Equipment'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे