BPSC ने कर दिया ऐलान, 70वीं संयुक्त परीक्षा की तिथि में नहीं होगा बदलाव, 13 दिसंबर को होगी परीक्षा

By एस पी सिन्हा | Published: December 9, 2024 04:38 PM2024-12-09T16:38:57+5:302024-12-09T16:39:05+5:30

आवेदन करने वाले 4.80 लाख अभ्यर्थियों के हित में 13 दिसंबर को परीक्षा होगी। आयोग ने कहा है कि पूर्व में पहले ही आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 15 दिनों से अधिक के लिए विस्तारित हो चुकी है।

BPSC announces that there will be no change in the date of 70th Combined Examination, the exam will be held on December 13 | BPSC ने कर दिया ऐलान, 70वीं संयुक्त परीक्षा की तिथि में नहीं होगा बदलाव, 13 दिसंबर को होगी परीक्षा

BPSC ने कर दिया ऐलान, 70वीं संयुक्त परीक्षा की तिथि में नहीं होगा बदलाव, 13 दिसंबर को होगी परीक्षा

पटना: बीपीएससी 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर लगातार हो रहे बवाल के बीच अभ्यर्थियों में परीक्षा को स्थगित अथवा तिथि बढ़ाने को लेकर जारी संशय के बीच आयोग ने साफ कर दिया है कि परीक्षा की तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। जिसके बाद आवेदन करने वाले 4.80 लाख अभ्यर्थियों के हित में 13 दिसंबर को परीक्षा होगी। आयोग ने कहा है कि पूर्व में पहले ही आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तिथि 15 दिनों से अधिक के लिए विस्तारित हो चुकी है। अभ्यर्थी कोई कंफ्यूजन नहीं रखें 13 दिसंबर को ही परीक्षा होगी। 

बीपीएससी ने पहले ही कहा है कि परीक्षा प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा और 'एक शिफ्ट, एक पेपर' पुराने फॉर्मेट को ही फॉलो किया जाएगा। वहीं पटना में बीपीएससी कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन के दौरान छात्रों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर भी अब सियासत शुरू हो गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मामले को नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री होश में नहीं हैं। राज्य में अफसरशाही चरम सीमा पर है। उनसे बिहार नहीं चल रहा है। 

इस मामले में जदयू के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव जुबान को नियंत्रित कीजिए नहीं तो जुबान मेरा इतना तीखा है ना कि मिर्ची पूरे शरीर में लग जाएगा। बोलने में तो लड़खड़ा जाते हैं और बयान दे रहे हैं। वहीं मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम नेता प्रतिपक्ष को सीरियस नहीं लेते हैं। वह नॉन सीरियस आदमी हैं, जो प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए इस तरह की भाषा का प्रयोग कर रहा हो उसको सीरियस लेने की जरूरत नहीं है। 

खुद तो उपमुख्यमंत्री रहे हैं। जब वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ थे तो कहते थे कि यही ब्रह्मा विष्णु महेश है और जैसे ही हटा दिए गए वैसे ही कह रहे हैं मुख्यमंत्री होश में नहीं है।

Web Title: BPSC announces that there will be no change in the date of 70th Combined Examination, the exam will be held on December 13

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे