BPSC 67th Paper Leak: परीक्षा से पहले ही लीक हुआ बीपीएससी 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र!, परीक्षार्थियों ने किया जमकर हंगामा 

By एस पी सिन्हा | Published: May 8, 2022 05:25 PM2022-05-08T17:25:29+5:302022-05-08T18:33:03+5:30

BPSC 67th Paper Leak: बिहार के कई जिलों में बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 6 लाख परीक्षार्थी पूरे राज्य से शामिल हुए थे.

BPSC 67th Paper Leak Combined Preliminary Exam question paper leaked exam examinees created ruckus | BPSC 67th Paper Leak: परीक्षा से पहले ही लीक हुआ बीपीएससी 67वीं संयुक्‍त प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र!, परीक्षार्थियों ने किया जमकर हंगामा 

वायरल प्रश्न पत्र से परीक्षा में आये सवालों को मिलाया गया तो वायरल प्रश्न पत्र मैच कर गया.

Highlights38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.पटना में ही अकेले 83 केंद्रों पर 55710 छात्र परीक्षा दे रहे थे.आरा के वीरकुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने हंगामा किया.

पटनाः बिहार में लोक सेवा आयोग परीक्षा से पहले ही पेपर लीक होने का मामला सामने आया है. राज्य के कई जिलों में परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्न पत्र वायरल होने लगा. परीक्षा समाप्त होने के बाद वायरल प्रश्न पत्र से परीक्षा में आये सवालों को मिलाया गया तो वायरल प्रश्न पत्र मैच कर गया.

इसके बाद ही कई स्थानों पर परीक्षार्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का ’सी’ सेट का प्रश्न पत्र लीक हुआ है. बिहार के कई जिलों में आज बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में लगभग 6 लाख परीक्षार्थी पूरे राज्य से शामिल हुए थे.

परीक्षा को लेकर राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. राजधानी पटना में ही अकेले 83 केंद्रों पर 55710 छात्र परीक्षा दे रहे थे. बताया जा रहा है कि बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्‍न पत्र विभिन्न टेलीग्राम ग्रुप पर आज संपन्‍न परीक्षा से कुछ मिनट पहले ही वायरल किए गए थे.

इसके बाद आरा के वीरकुंवर सिंह कॉलेज में बीपीएससी के परीक्षार्थियों ने हंगामा किया, जिसके बाद डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारी मौके पर पहुंचे. परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा केंद्र पर कुछ परीक्षार्थियों को मोबाइल के साथ अंदर जाने की इजाजत दी गई. उन्‍हें समय से पहले ही प्रश्‍नपत्र लीक कर दिए गए तथा एक खास कमरे में बैठाकर परीक्षा ली गई.

जबकि, अन्‍य परीक्षार्थियों को विलंब से प्रश्‍नपत्र दिए गए. हालांकि बीपीएससी के अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी कहने से इन्कार किया है. आयोग के अधिकारियों के अनुसार इस संबंध में शाम में बैठक के बाद कोई निर्णय लिया जाएगा. उधर, राष्ट्रीय छात्र एकता मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने परीक्षा आरंभ होने से करीब 10 मिनट पहले ही मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को भेजे ई-मेल में वायरल प्रश्‍नपत्र की कॉपी देते हुए परीक्षा रद करने की मांग की है.

Web Title: BPSC 67th Paper Leak Combined Preliminary Exam question paper leaked exam examinees created ruckus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे