कर्नाटक में कोविड-19 से कमाऊ सदस्य खोने वाले बीपीएल परिवारों को एक लाख रुपये की राहत राशि मिलेगी

By भाषा | Published: June 14, 2021 04:33 PM2021-06-14T16:33:01+5:302021-06-14T16:33:01+5:30

BPL families who lost earning members due to Kovid-19 in Karnataka will get a relief amount of one lakh rupees | कर्नाटक में कोविड-19 से कमाऊ सदस्य खोने वाले बीपीएल परिवारों को एक लाख रुपये की राहत राशि मिलेगी

कर्नाटक में कोविड-19 से कमाऊ सदस्य खोने वाले बीपीएल परिवारों को एक लाख रुपये की राहत राशि मिलेगी

बेंगलुरू, 14 जून कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा ने गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) जीवन यापन करने वाले ऐसे हर परिवार को एक-एक लाख रुपये की राहत राशि देने की सोमवार को घोषणा की जिन्होंने अपने कमाऊ या वयस्क सदस्य को कोविड-19 के कारण खो दिया है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कोविड-19 के कारण कई परिवार दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। इसे ध्यान में रखते हुए हमने इस तरह के हर बीपीएल परिवार को एक लाख रुपये देने का निर्णय किया है जिनके वयस्क सदस्यों की मृत्यु हो गई।’’ उन्होंने कहा कि इस निर्णय से करीब 25 हजार से 30 हजार परिवारों को फायदा होगा और इन्हें एक एक लाख रुपये की राहत राशि देने से, सरकारी कोष पर 250 करोड़ से 300 करोड़ रुपये तक का खर्च आएगा।

इस बीच मंड्या जिला को-ऑपरेटिव दुग्ध उत्पादक सोसायटी में दूध की कथित मिलावट पर येदियुरप्पा ने कहा कि मामले की जांच आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) करेगा। उन्होंने कहा कि सोसायटी के नए प्रबंध निदेशक की नियुक्ति कर दी गई है और जांच का सामना कर रहे पांच अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

मिलावट करने में कथित तौर पर संलिप्त कुछ डेयरी को-ऑपरेटिव सोसायटियों के खिलाफ जांच के आदेश भी दे दिए गए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BPL families who lost earning members due to Kovid-19 in Karnataka will get a relief amount of one lakh rupees

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे