यूट्यूब देखकर बना लिया बम, डिफ्यूज करना नहीं आया तो पहुंच गया पुलिस थाने, जानें पूरा मामला

By फहीम ख़ान | Published: June 13, 2021 08:28 PM2021-06-13T20:28:01+5:302021-06-13T20:30:59+5:30

नागपुर के युवक की करतूत से छूटे पुलिसवालों के पसीने, बीडीडीएस टीम की वजह से निष्क्रिय किया गया बम

boy bomb made by watching YouTube did not come to diffuse then reached the police station | यूट्यूब देखकर बना लिया बम, डिफ्यूज करना नहीं आया तो पहुंच गया पुलिस थाने, जानें पूरा मामला

आरोपी राहुल युवराज पगाडे। (फाइल फोटो)

Highlightsबम की जानकारी बीडीडीएस टीम को दी गई।टीम ने वहां पहुंचकर सबसे पहले पुलिस थाने को खाली कराया।इसके बाद बम को निष्क्रिय कर दिया।

नागपुर शहर में रहने वाले एक 25 साल के युवक ने यूट्यूब चैनल देखकर बम तो बना लिया लेकिन जब उसे उस बम को निष्क्रिय करना नहीं आया तो उसके पसीने छुटने लगे। कोई बड़ी दुर्घटना न हो जाए इस डर से बम थैले में लेकर युवक सीधे शहर के एक थाने में पहुंच गया। लेकिन जैसे ही पुलिसवालों को पता चला कि थैले में जिंदा बम रखा हुआ है तो सभी घबरा गए। 

तुरंत बीडीडीएस टीम को बुलाया गया। पुलिस थाने को खाली किया गया और बम निष्क्रिय होते ही सभी ने राहत की सांस ली। शहर के साईबाबा नगर में रहने वाले युवक राहुल युवराज पगाडे (25) ने यूटुब चैनल देखकर बम बनाने की कोशिश की। उसे इसमें कामयाबी भी मिल गई। लेकिन जब बम बन गया तो फिर उसे डिफ्यूज करने के बारे में उसे कोई जानकारी नहीं थी। 

जिंदा बम पास में होने से राहुल घबरा गया। उसे यह डर सताने लगा कि कही कोई अनहोनी न हो जाए। इसी सोच से उसने वह जिंदा बम थैले में डाला और सीधे नंदनवन पुलिस थाने पहुंच गया। पुलिस थाने में पहुंचकर उसने पुलिसवालों को इसकी जानकारी भी दी लेकिन उसपर किसी ने यकीन नहीं किया। जब राहुल ने अपने थैले में से वह जिंदा बम बाहर निकाला तो पुलिसकर्मियों के पसीने छूट गए। इसके बाद संबंधित युवक पर मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

Web Title: boy bomb made by watching YouTube did not come to diffuse then reached the police station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :bombबम