लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ की महिला ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, नाम रखा कोरोना और कोविड

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2020 11:41 AM2020-04-03T11:41:55+5:302020-04-03T11:41:55+5:30

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया, जिसके बाद उसके परिवार वालों ने कोरोना वायरस के नाम पर बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रखने का फैसला किया।

Born during Lockdown, Raipur twins named Corona and Covid | लॉकडाउन में छत्तीसगढ़ की महिला ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, नाम रखा कोरोना और कोविड

छत्तीसगढ़ की महिला ने लॉकडाउन में जन्मे जुड़वां बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रखा है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsप्रीति वर्मा बताती हैं कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन को मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकती।महिला ने बताया कि लोगों के डर को दूर करने के लिए बच्चों का नाम कोरोना और केविड रखा है।

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन लागू है और सभी लोग घरों में कैद हैं। इस बीच छत्तीसगढ़ की एक महिला ने लॉकडाउन के दौरान जुड़वा बच्चों को जन्म दिया और उनका नाम कोरोना व कोविड रखा है।

27 मार्च को छत्तीसगढ़ के रायपुर के आंबेडकर अस्पताल में एक महिला प्रीति वर्मा ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। जिसके बाद उसके परिवार वालों ने कोरोना वायरस के नाम पर बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रखने का फैसला किया।

प्रीति वर्मा बताती हैं कि कोरोना वायरस और लॉकडाउन को मैं जिंदगी भर नहीं भूल सकती। शुक्रवार की शाम को पेट में दर्द शुरू हुआ, लेकिन लॉकडाउन के कारण हमें आंबेडकर अस्पताल तक पहुंचने के लिए काफी जद्दोजहद करनी पड़ी।

प्रीति ने बताया, 'लॉकडाउन के कारण अस्पताल जाने के लिए कोई साधन नहीं मिला तो मोटरसाइकिल से किसी तरह अस्पताल पहुंची। लॉकडाउन की वजह से सड़क पर जगह-जगह पुलिस तैनात थी और आने-जाने वालों को रोककर पूछताछ कर रही थी। हमें भी कई जगह चेकिंग से गुजरना पड़ा।'

बच्चों के नाम कोरोना के नाम पर रखने को लेकर प्रीति बताती हैं कि लॉकडाउन के दौरान जद्दोजहद और लोगों में कोरोना के लिए डर को दूर करने के लिए बच्चों का नाम कोरोना और केविड रखने का फैसला लिया है।

बता दें कि 24 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन का ऐलान किया था। देश में अब तक कोरोना वायरस के 2300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 56 लोग इस महामारी के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं।

Web Title: Born during Lockdown, Raipur twins named Corona and Covid

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे