लाइव न्यूज़ :

Bombay High Court: 4 साल की छोटी बच्ची को मां से दूर रखना मानसिक उत्पीड़न के बराबर?, कोर्ट ने कहा- क्रूरता के समान, स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 12, 2024 4:17 PM

Bombay High Court: पीठ ने कहा, ‘‘मानसिक उत्पीड़न दिन-प्रतिदिन आज तक जारी है। यह एक गलत काम है।’’

Open in App
ठळक मुद्देभारतीय दंड संहिता की धारा 498-अ के तहत परिभाषित ‘क्रूरता’ के समान है।अदालत के हस्तक्षेप के लिए उपयुक्त मामला नहीं है। जालना में उनके खिलाफ दर्ज 2022 की प्राथमिकी रद्द करने की मांग की थी।

Bombay High Court: बम्बई उच्च न्यायालय ने माना है कि किसी बच्चे को उसकी मां से न मिलने देना भारतीय दंड संहिता के तहत ‘क्रूरता’ के बराबर है और जालना की रहने वाली एक महिला के ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने से इनकार कर दिया। औरंगाबाद में न्यायाधीश न्यायमूर्ति विभा कंकनवाड़ी और न्यायमूर्ति रोहित जोशी की पीठ ने 11 दिसंबर के फैसले में कहा कि निचली अदालत के आदेश के बावजूद महिला की चार साल की बेटी को उससे दूर रखा जा रहा है। अदालत ने कहा, ‘‘चार साल की छोटी बच्ची को उसकी मां से दूर रखना भी मानसिक उत्पीड़न के बराबर है, जो क्रूरता के समान है क्योंकि इससे निश्चित रूप से मां के मानसिक स्वास्थ्य को गंभीर नुकसान पहुंचेगा।’’ उच्च न्यायालय ने कहा कि ससुराल वालों का ऐसा व्यवहार भारतीय दंड संहिता की धारा 498-अ के तहत परिभाषित ‘क्रूरता’ के समान है। पीठ ने कहा, ‘‘मानसिक उत्पीड़न दिन-प्रतिदिन आज तक जारी है। यह एक गलत काम है।’’

इसमें कहा गया है कि यह प्राथमिकी रद्द नहीं की जाएगी क्योंकि यह अदालत के हस्तक्षेप के लिए उपयुक्त मामला नहीं है। महिला के ससुर, सास और ननद ने कथित क्रूरता, उत्पीड़न और आपराधिक धमकी के लिए महाराष्ट्र के जालना जिले में उनके खिलाफ दर्ज 2022 की प्राथमिकी रद्द करने की मांग की थी। शिकायतकर्ता के अनुसार, उसकी शादी 2019 में हुई और 2020 में उसकी एक बेटी हुई।

पति और उसके परिवार के सदस्यों ने उसके माता-पिता से पैसे मांगना शुरू कर दिया और उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया और उसके साथ गाली गलौच की । मई 2022 में, महिला को कथित तौर पर उसके ससुराल वालों ने घर से निकाल दिया और उसे अपनी बेटी को अपने साथ ले जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद उसने अपनी बेटी की ‘कस्टडी’ के लिए मजिस्ट्रेट अदालत में आवेदन दायर किया।

महिला ने उच्च न्यायालय को बताया कि मजिस्ट्रेट अदालत ने 2023 में पति को बच्चे की कस्टडी मां को सौंपने का आदेश दिया, लेकिन आदेश का पालन नहीं किया गया और बच्चा पति के पास ही रहा । पीठ ने कहा कि हालांकि बच्चा पति के पास था, लेकिन आवेदक (ससुराल वाले) उसके ठिकाने की जानकारी छिपा कर उसकी मदद कर रहे थे।

अदालत ने टिप्पणी की कि जो लोग न्यायिक आदेशों का सम्मान नहीं करते, वे राहत के हकदार नहीं हैं। तीनों ने अपनी याचिका में क्रूरता और उत्पीड़न के आरोपों से इनकार किया और दावा किया कि उन्हें झूठे मामले में फंसाया गया है।

टॅग्स :बॉम्बे हाई कोर्टमहाराष्ट्र
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टNashik Accident: टेम्पो-ट्रक की टक्कर में 8 की मौत, कई घायल

क्रिकेटVijay Hazare Trophy 2024-25 Semi Final lineup: 15-16 जनवरी को सेमीफाइनल, हरियाणा के सामने कर्नाटक और विदर्भ-महाराष्ट्र में भिड़ंत, 18 जनवरी को खिताबी टक्कर

भारत'हम कभी नहीं चाहते थे कि इंडिया ब्लॉक भंग हो': निकाय चुनावों में अकेले उतरने का फैसला करने के बाद बोली शिवसेना (यूबीटी)

भारतWHO IS Ravindra Chavan: कौन हैं रवींद्र चव्हाण?, भाजपा ने क्यों खेला दांव, चंद्रशेखर बावनकुले की जगह ले सकते हैं

क्रिकेटMaharashtra vs Punjab, Quarter Final 2025: 70 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में महाराष्ट्र?, पंजाब का सपना टूटा

भारत अधिक खबरें

भारतDelhi Assembly Polls: नाराज मोहन सिंह बिष्ट को मुस्तफाबाद सीट से टिकट?, करावल नगर से टिकट कटा था...

भारतपीके के सत्याग्रह के मंसूबों पर पटना जिला प्रशासन ने फेरा पानी, गंगा के किनारे बनाए जा रहे टेंट सिटी पर चला दिया बुलडोजर

भारतUttar Pradesh: सपा नेता ने मेला क्षेत्र में मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई, साक्षी महाराज ने जताई आपत्ति

भारतबिहार में खुली स्वास्थ्य सेवाओं की पोल, अस्पताल में कुत्ते एक नवजात को नोच-नोचकर खा गए

भारतDelhi Assembly Elections 2025: रमेश बिधूड़ी ने केजरीवाल के दावे को सिरे से खारिज किया,कहा-'मैं किसी पद का दावेदार नहीं हूं'