विशेषज्ञों के पैनल से बंबई हाई कोर्ट ने किया सवाल, पूछा- क्या छूने से कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है?

By भाषा | Published: June 5, 2020 04:59 PM2020-06-05T16:59:24+5:302020-06-05T16:59:24+5:30

हवाई यात्रा के संबंध में जन स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञों की एक समिति से बंबई उच्च न्यायालय ने पूछा कि क्या कोरोना वायरस का संक्रमण छूने पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है?

Bombay High Court asked the panel of experts the question, asked- Can touch spread corona virus infection? | विशेषज्ञों के पैनल से बंबई हाई कोर्ट ने किया सवाल, पूछा- क्या छूने से कोरोना वायरस संक्रमण फैल सकता है?

न्यायमूर्ति एस.जे. काथावाला और न्यायमूर्ति एस.पी. तावड़े की खंडपीठ एअर इंडिया के पायलट देवेन कनानी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsनागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वकीलों ने अदालत को 26 मई, 2020 को नागर विमानन सचिव की अध्यक्षता में हुई विशेषज्ञों की समिति की बैठक की चर्चा से अवगत कराया। कनानी ने अर्जी में दावा किया है कि विदेश में फंसे हुए लोगों को भारत वापस लाने के दौरान एअर इंडिया बीच वाली सीट खाली नहीं छोड़ रही है।

मुंबई: बंबई उच्च न्यायालय ने हवाई यात्रा के संबंध में जन स्वास्थ्य सुरक्षा प्रोटोकॉल की समीक्षा करने के लिए नागर विमानन मंत्रालय द्वारा गठित विशेषज्ञों की एक समिति से पूछा कि क्या कोरोना वायरस का संक्रमण छूने पर एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है? न्यायमूर्ति एस.जे. काथावाला और न्यायमूर्ति एस.पी. तावड़े की खंडपीठ एअर इंडिया के पायलट देवेन कनानी की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई कर रही थी। 

कनानी ने अर्जी में दावा किया है कि विदेश में फंसे हुए लोगों को भारत वापस लाने के दौरान एअर इंडिया बीच वाली सीट खाली नहीं छोड़ रही है। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के वकीलों ने अदालत को 26 मई, 2020 को नागर विमानन सचिव की अध्यक्षता में हुई विशेषज्ञों की समिति की बैठक की चर्चा से अवगत कराया। 

बैठक में हुई चर्चा के अनुसार, दो लोगों के बीच शारीरिक दूरी अनजाने में शरीर छू जाने से होने वाले संक्रमण के खतरे को कम करती है और यदि आसपास बैठे लोगों को सुरक्षा सूट मुहैया करा दिया जाए तो इससे छूने और सांस लेने पर निकलने वाली बूंदों से होने वाले संक्रमण से बचाव हो सकता है। 

पीठ ने मामले की अगली सुनवाई शुक्रवार को तय करते हुए कहा, ‘‘हम विशेषज्ञ समिति से स्पष्टीकरण चाहते हैं कि क्या कोविड-19 से संक्रमित व्यक्ति को छूने मात्र से दूसरा व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है?’’ बृहस्पतिवार को अन्य विमानन कंपनियों जैसे- स्पाइसजेट, गोएयर और इंडिगो ने भी मामले में हस्तक्षेप का अनुरोध करते हुए अपना पक्ष सुनने की भी मांग की। अदालत ने कहा कि वह शुक्रवार को सभी का पक्ष सुनेगी।

Web Title: Bombay High Court asked the panel of experts the question, asked- Can touch spread corona virus infection?

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे