अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस जुटी जांच में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 1, 2023 12:50 PM2023-03-01T12:50:25+5:302023-03-01T12:57:48+5:30

अभिनेता अमिताभ बच्चन, धर्मेद्र और उद्योगपति मुकेश अंबानी को नागपुर से उनके मुंबई स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। नागपुर पुलिस ने फौरन मामले की जानकारी मुंबई पुलिस से साझा की और उसके बाद मुंबई पुलिस की विशेष टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

Bomb threat received at Amitabh Bachchan, Dharmendra and Mukesh Ambani's house, Mumbai Police engaged in investigation | अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस जुटी जांच में

अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकी, मुंबई पुलिस जुटी जांच में

Next
Highlightsअमिताभ बच्चन, धर्मेद्र और उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर को मिली बम से उड़ाने की धमकीउद्योगपति अंबानी, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र को यह धमकी नागपुर से मिली हैनागपुर पुलिस ने फौरन मुंबई पुलिस को दी जानकारी, मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी

दिल्ली: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, सदाबहार अभिनेता धर्मेद्र और देश के जानेमाने उद्योगपति मुकेश अंबानी के मुंबई स्थित आवास को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार मंगलवार को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर उद्योगपति अंबानी, बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन सहित धर्मेंद्र को जान से मारने की धमकी दी गई।

मुंबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को नागपुर पुलिस ने इस बात की जानकारी दी की इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम (ईआरएसएस) द्वारा तीनों के लिए धमकी भरे फोन कॉल आये। जिसके नागपुर पुलिस ने फौरन मुंबई पुलिस से जानकारी साझा की और उसके बाद मुंबई पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

इस घटना के संबंध में सोशल मीडिया सेलिब्रिटी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर धमकी वाले खबर को साझा करते हुए लिखा, "कल एक अज्ञात व्यक्ति ने मुकेश अंबानी के घर को उड़ाने की धमकी दी थी। इसके अलावा फोन करने वाले ने कहा कि अमिताभ बच्चन के घर और धर्मेंद्र के घर में धमाका होगा। कल कॉल नागपुर पुलिस के कंट्रोल रूम में आई थी। धमकी भरा कॉल मिलते ही नागपुर पुलिस ने तुरंत मुंबई पुलिस को अलर्ट कर दिया।"

विरल भयानी के अलावा समाचार वेबसाइट 'द फ्री प्रेस जर्नल' ने भी इस संबंध में रिपोर्ट की है। जिसके अनुसार नागपुर पुलिस को फोन करने वाले बताया कि 25 हथियारबंद आतंकी इस बड़े हमले को अंजाम देने के लिए मुंबई के उपनगरीय क्षेत्र दादर में दाखिल हो चुके हैं।

मालूम हो कि इससे पहले बीते 25 फरवरी को भी मुंबई पुलिस के साउथ कंट्रोल रूम को ऐसे ही धमकी भरे कॉल आये थे कि जेजे अस्पताल, भिंडी बाजार और एक अन्य इलाके में बम धमाके हो सकते हैं। मामले की छानबीन करते हुए मुंबई पुलिस ने 9 घंटे के भीतर कॉल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

लेकिन चूंकि इस बार मामला हाईप्रोफाइल है और सीधे अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र और मुकेश अंबानी से जुड़ा है। इसलिए इस मामले की पड़ताल मुंबई पुलिस की स्पेशल यूनिट कर रही है। पुलिस का दावा है कि कॉल करने वाले आरोपी को जल्द ही हिरासत में ले लिया जाएगा।

Web Title: Bomb threat received at Amitabh Bachchan, Dharmendra and Mukesh Ambani's house, Mumbai Police engaged in investigation

भारत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे