कर्नाटक: चीनी मिल में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत, 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल

By धीरज पाल | Published: December 16, 2018 03:47 PM2018-12-16T15:47:56+5:302018-12-16T15:47:56+5:30

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस प्लांट में 7 मजदूर काम कर रहे थे। धमाके से पूरी शुगर मिल की पूरी इमारत ढह गई।

boiler blast in Nirani sugars at Mudho Karnataka:6 people died and 5 injured | कर्नाटक: चीनी मिल में बॉयलर फटने से 6 लोगों की मौत, 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल

फोटो साभार-ANI

कर्नाटक के बागलकोट में 16 दिसबंर को एक दर्दनाक घटना सामने आया है। बागलकोट के मुधोल जिले में एक चीनी मिल के ट्रीटमेंट प्लांट में बॉयलर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। एएनआई एजेंसी के मुताबिक इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि ट्रीटमेंट प्लांट के सेफ्टी वॉल्व में ब्लॉकेज होने की वजह से बॉयलर फट गया।



 

वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस ने बताया कि इस प्लांट में 7 मजदूर काम कर रहे थे। धमाके से पूरी शुगर मिल की पूरी इमारत ढह गई। आसपास इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस राहत बचाव के कार्य में जुटी हुई है। 

कर्नाटक के बागलकोट जिले में भाजपा के पूर्व मंत्री मुरूगेश निरानी की एक डिस्टिलरी में रविवार को हुए धमाके में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि यह हादसा यहां से उत्तरपश्चिम में 510 किलोमीटर दूर स्थित मुढोक क्षेत्र के कुलाली गांव में निरानी उद्योग समूह की डिस्टिलरी में दोपहर के वक्त हुआ। ऐसा लगता है कि धमाका अशुद्ध जल शोधन संयंत्र के सेफ्टी वाल्व में हुआ।

पुलिस ने कहा कि चार लोगों की मौत हो गई जबकि तीन घायलों को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। इस मामले की जांच चल रही है। पीटीआई से बात करते हुए निरानी ने पुष्टि की कि विस्फोट उनकी एक फैक्ट्री में हुआ।

उन्होंने कहा, ‘‘विस्फोट हमारी फैक्ट्री के परिसर के बाहर अशुद्ध जल शोधन संयंत्र में हुआ। मीथेन गैस एकत्रित होने से विस्फोट हुआ।’’

निरानी ने कहा, ‘‘मुझे इस घटना पर बेहद अफसोस है। मैं हादसे में मारे गये चार लोगों की मौत पर संवेदना व्यक्त करता हूं। कुछ घायल हुए हैं लेकिन वे संभवत: खतरे से बाहर हैं।’’

(भाषा एजेंसी से इनपुट)

English summary :
On December 16, news of a painful incident came form Bagalkot district in Karnataka. 6 people died and 5 people were critically injured in a boiler blast in Nirani sugars at Mudhol, Bagalkot district, Karnataka.


Web Title: boiler blast in Nirani sugars at Mudho Karnataka:6 people died and 5 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे