टीका लगवाने को तैयार हुआ नाविक, पहले वैक्सीनेशन टीम के सदस्य को उठाकर पटकने का सामने आया था वीडियो

By मनाली रस्तोगी | Published: January 20, 2022 10:25 AM2022-01-20T10:25:12+5:302022-01-20T10:49:36+5:30

यूपी के बलिया के रेवती थाना क्षेत्र में लमुहीं ग्राम सभा के सामने सरयू तट पर वैक्सीनेशन टीम के सदस्य को एक नाविक ने उठाकर जमीन पर पटक दिया। दरअसल, वैक्सीनेशन टीम के सदस्य ने नाविक को टीकाकरण के लिए बुलाया था लेकिन नाव पर सवार नाविक ने टीका लेने से इंकार कर दिया था। फिलहाल, अब वो टीका लेने के लिए मान गया है।

Boatman was apprehensive initially but was convinced eventually to take vaccine says Atul Dubey | टीका लगवाने को तैयार हुआ नाविक, पहले वैक्सीनेशन टीम के सदस्य को उठाकर पटकने का सामने आया था वीडियो

टीका लगवाने को तैयार हुआ नाविक, पहले वैक्सीनेशन टीम के सदस्य को उठाकर पटकने का सामने आया था वीडियो

Highlightsकोरोना टीकाकरण अभियान को लेकर रोजाना तरह-तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं।वैक्सीन नहीं लगवाने के लिए लोग कई तरह के बहाने बनाते हुए भी दिख रहे हैं।टीके से बचने के लिए कोई पेड़ पर चढ़ जा रहा है तो कोई नदी में कूद जा रहा है।

बलिया: देश में कोरोना महामारी का कहर जारी है। ऐसे में जहां कोरोना टीकाकरण अभियान को तेज किया जा रहा है तो वहीं देश के कई हिस्सों से ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां लोग वैक्सीन लगवाने से कतरा रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रेवती थाना क्षेत्र से एक मामला सामने आया है जहां एक नाविक टीका लगवाने से बचने के लिए वैक्सीनेशन टीम के सदस्य से हाथापाई करता हुआ नजर आया। हालांकि, न्यूज़ एजेंसी एएनआई के हवाले से यह खबर सामने आई है कि अब यह नाविक टीका लगवाने को तैयार हो गया है।

एएनआई को दिए एक बयान में अतुल दुबे (ब्लॉक देव अधिकारी, रेवती) ने बताया कि वह (नाविक) शुरू में आशंकित था लेकिन अंततः वैक्सीन लेने के लिए आश्वस्त हो गया। वहीं, दूसरी ओर एक अन्य आदमी वैक्सीन से बचने के लिए पेड़ पर चढ़ गया, लेकिन उसने भी अब टीका लगवा लिया है। बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें एक नाविक ने वैक्सीनेशन टीम के सदस्य से हाथापाई कर उसे जमीन पर गिरा दिया। 

यह वाकया रेवती थाना क्षेत्र से जुड़ा है, जहां बुधवार को लमुहीं ग्राम सभा के सामने सरयू तट पर वैक्सीनेशन टीम नाविक को लगातर टीका लेने की बात कह रही थी। नाविक को वैक्सीनेशन टीम के सदस्य ने टीकाकरण के लिए बुलाया, लेकिन नाव पर सवार नाविक ने टीका लेने से मना कर दिया। वह लगातार यही कह रहा था कि उसे अभी टीका नहीं लेना है। मगर वैक्सीनेशन टीम द्वारा बार-बार बुलाये जाने से वो नाराज हो गया और नाव से कूदकर वैक्सीनेशन टीम के सदस्य से उलझ गया। यही नहीं, इस दौरान उसने वैक्सीनेशन टीम के सदस्य को जमीन पर गिरा दिया।

Web Title: Boatman was apprehensive initially but was convinced eventually to take vaccine says Atul Dubey

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे