किसान क्रांति यात्रा: किसानों पर लाठीचार्ज की मायावती ने की निंदा, बसपा प्रमुख ने कहा- बीजेपी को भुगतना होगा अंजाम

By भाषा | Published: October 2, 2018 07:33 PM2018-10-02T19:33:03+5:302018-10-02T19:33:03+5:30

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि 'वैसे तो भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों की गरीब व किसान-विरोधी गलत नीतियों से समाज का हर वर्ग बहुत अधिक दुःखी व पीड़ित है, लेकिन किसान वर्ग के लोग इस सरकार में कुछ ज्यादा ही संकट झेल रहे हैं।

blu kisan kranti morcha bsp chief mayawati criticised police lathi charge on farmers said bjp will pay for it | किसान क्रांति यात्रा: किसानों पर लाठीचार्ज की मायावती ने की निंदा, बसपा प्रमुख ने कहा- बीजेपी को भुगतना होगा अंजाम

तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीक के तौर पर किया गया है।

लखनऊ, दो अक्टूबर: बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली में किसानों पर पुलिस लाठीचार्ज की निन्दा करते हुए आज कहा कि यह भाजपा सरकार की निरंकुशता की पराकाष्ठा है, जिसका खामियाजा भुगतने के लिए उसे तैयार रहना चाहिए। 

मायावती ने यहां एक बयान में कहा कि किसानों की आय दोगुना कर उनके अच्छे दिन लाने का वादा करने वाली भाजपा सरकार निहत्थे किसानों पर पुलिस से लाठियाँ चलवा रही है और उन पर आँसू गैस के गोले दगवा कर पुलिसिया जुल्म कर रही है।

उन्होंने कहा, 'वैसे तो भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकारों की गरीब व किसान-विरोधी गलत नीतियों से समाज का हर वर्ग बहुत अधिक दुःखी व पीड़ित है, लेकिन किसान वर्ग के लोग इस सरकार में कुछ ज्यादा ही संकट झेल रहे हैं।

बसपा प्रमुख मायावती का आरोप

भाजपा की सरकारों ने उनकी समस्याओं का अगर सही समाधान किया होता तो यूपी, पंजाब और हरियाणा के किसानों को आज दिल्ली में पुलिस की लाठी का शिकार होकर मुसीबत व ज़िल्लत नहीं झेलनी पड़ती।' 

मायावती ने कहा कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र में किसानों पर पुलिस बर्बरता व ज्यादती की घटनायें समाज को उद्वेलित कर चुकी हैं । इतना ही नहीं बल्कि भाजपा सरकारों द्वारा किसानों की कर्ज माफी की घोषणा भी इनके अन्य वादों व घोषणाओं की तरह हवा-हवाई ही साबित हुई है ।

Web Title: blu kisan kranti morcha bsp chief mayawati criticised police lathi charge on farmers said bjp will pay for it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे