CDS रावत के क्रैश हुए हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला, दुर्घटना के कारणों का चलेगा पता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 9, 2021 10:58 AM2021-12-09T10:58:47+5:302021-12-09T11:11:02+5:30

विंग कमांडर आर. भारद्वाज के नेतृत्व में वायु सेना के अधिकारियों की 25 विशेष टीम ने ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। टीम सुबह से ही तलाशी अभियान चला रही थी।

black box recoverd of chopper carrying cds bipin rawat | CDS रावत के क्रैश हुए हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स मिला, दुर्घटना के कारणों का चलेगा पता

तमिलनाडु में कुन्नूर के पास चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया गया है।

Highlightsबरामद हुआ क्रैश हेलीकॉप्टर का ब्लैक बॉक्सहेलीकॉप्टर के क्रैश होने के कारणों का चल सकेगा पता

कुन्नूर: तमिलनाडु में कुन्नूर के पास चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत दुर्घटनाग्रस्त हुए एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर के ब्लैक बॉक्स को बरामद कर लिया गया है। ब्लैक बॉक्स की फोरेंसिक जांच से यह भी पता चल सकेगा कि क्या हेलीकॉप्टर क्रैश होने के क्या कारण थे।

विंग कमांडर आर. भारद्वाज के नेतृत्व में वायु सेना के अधिकारियों की 25 विशेष टीम ने ब्लैक बॉक्स बरामद कर लिया है और अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। टीम सुबह से ही तलाशी अभियान चला रही थी।

वहीं आज सुबह ही भारतीय वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और तमिलनाडु के डीजीपी सी शैलेंद्र बाबू ने हेलीकॉप्टर क्रैश की साइट का मुआयना किया था और ब्लैक बॉक्स खोजे जाने का दायरा बढ़ाने का आदेश दिया था। ब्लैक बॉक्स की तलाशी का दायरा दुर्घटनास्थल से 300 मीटर दूर से बढ़ाकर एक किलोमीटर तक कर दिया था जिसके बाद इसे बरामद कर लिया गया।

बता दें कि बुधवार को जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 लोगों के साथ भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर ने सुलूर हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, जो कुन्नूर में उतरने से कुछ मिनट पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

इस हादसे में एक मात्र सख्स जिंदा बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का वेलिंगटन के सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है। ब्लैक बॉक्स के माध्यम से हेलीकॉप्टर की अंतिम उड़ान स्थिति और अन्य पहलुओं के बारे में डेटा मिल सकता है। 

वहीं दिल्ली कैंट में शुक्रवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर के गुरुवार शाम तक सैन्य विमान से दिल्ली पहुंचने की उम्मीद है।

जनरल रावत का अंतिम संस्कार शुक्रवार को दिल्ली छावनी में किया जाएगा। इससे पहले सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक लोगों को अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके घर पर रखा जाएगा। अंतिम संस्कार की यात्रा कामराज मार्ग से शुरू होकर बराड़ स्क्वायर श्मशान घाट तक जाएगी।

Web Title: black box recoverd of chopper carrying cds bipin rawat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे