भाजपा सांसद हेमामालिनी शपथ लेने के बाद ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध अभिवादन ‘‘राधे-राधे’’ करना नहीं भूलीं

By भाषा | Published: June 18, 2019 03:18 PM2019-06-18T15:18:14+5:302019-06-18T15:18:14+5:30

हेमामालिनी जब शपथ लेने जा रही थीं तो भाजपा के कई सदस्यों ने ‘‘राधे-राधे’’ कहकर उनका अभिवादन किया। बादामी रंग की साड़ी पहने हेमामालिनी ने हिन्दी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद हेमामालिनी ने ब्रज का प्रसिद्ध अभिवादन ‘‘राधे-राधे’’ किया। साथ ही उन्होंने ‘‘कृष्णं वन्दे जगदगुरुम्’’ कहकर अपने आराध्य भगवान कृष्ण का भी स्मरण किया।

BJP's winning candidate from Mathura, Hema Malini takes oath as a Member of Parliament. She concluded her oath with "Radhe Radhe! Krishnam Vande, Jagat Guru." | भाजपा सांसद हेमामालिनी शपथ लेने के बाद ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध अभिवादन ‘‘राधे-राधे’’ करना नहीं भूलीं

शपथ लेने के बाद हेमामालिनी ने ब्रज का प्रसिद्ध अभिवादन ‘‘राधे-राधे’’ किया।

Highlightsहेमामालिनी लगातार दूसरी बार मथुरा संसदीय सीट से निर्वाचित हुई हैं। हेमामालिनी जब शपथ लेने जा रही थीं तो भाजपा के कई सदस्यों ने ‘‘राधे-राधे’’ कहकर उनका अभिवादन किया।

मथुरा संसदीय क्षेत्र से निर्वाचित भाजपा सांसद हेमामालिनी मंगलवार को लोकसभा सदस्यता की शपथ लेने के बाद ब्रज क्षेत्र का प्रसिद्ध अभिवादन ‘‘राधे-राधे’’ करना नहीं भूलीं।



हेमामालिनी जब शपथ लेने जा रही थीं तो भाजपा के कई सदस्यों ने ‘‘राधे-राधे’’ कहकर उनका अभिवादन किया। बादामी रंग की साड़ी पहने हेमामालिनी ने हिन्दी में शपथ ली। शपथ लेने के बाद हेमामालिनी ने ब्रज का प्रसिद्ध अभिवादन ‘‘राधे-राधे’’ किया। साथ ही उन्होंने ‘‘कृष्णं वन्दे जगदगुरुम्’’ कहकर अपने आराध्य भगवान कृष्ण का भी स्मरण किया। हेमामालिनी लगातार दूसरी बार मथुरा संसदीय सीट से निर्वाचित हुई हैं। 

Web Title: BJP's winning candidate from Mathura, Hema Malini takes oath as a Member of Parliament. She concluded her oath with "Radhe Radhe! Krishnam Vande, Jagat Guru."

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे