तारकिशोर प्रसाद होंगे बिहार के डिप्टी सीएम, सुशील मोदी को कैबिनेट में मिल सकती है जगह

By धीरज पाल | Published: November 15, 2020 06:07 PM2020-11-15T18:07:47+5:302020-11-15T20:02:45+5:30

कटिहार से भाजपा विधायक तारकिशोर प्रसाद को रविवार को बिहार भाजपा विधानमंडल दल का नेता और बेतिया से विधायक रेणु देवी को उपनेता चुना गया।

BJP's Tarkishore Prasad To Be Nitish Kumar's Deputy In Bihar, Shushil Modi go to cabinate | तारकिशोर प्रसाद होंगे बिहार के डिप्टी सीएम, सुशील मोदी को कैबिनेट में मिल सकती है जगह

कल सोमवार को शाम साढ़े चार बजे नयी सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Highlightsबिहार के डिप्टी सीएम पद के लिए सस्पेंस करीब खत्म हो गया है। तारकिशोर प्रसाद सूबे के अगले डिप्टी सीएम हो सकते हैं

बिहार के डिप्टी सीएम पद के लिए सस्पेंस करीब खत्म हो गया है। खबरों के मुताबिक बीजेपी के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद सूबे के अगले डिप्टी सीएम हो सकते हैं, जबकि सुशील कुमार मोदी को कैबिनेट में जगह मिल सकती है। तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी के विधानमंडल दल (विधान परिषद और विधानसभा) का नेता चुना गया है, वहीं उप नेता के तौर पर रेणु देवी को चुना गया है।

बताते चलें कि तारकिशोर प्रसाद बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं और इस बार तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी ने कटिहार सीट से अपना उम्मीदवार बनाया था। तारकिशोर प्रसाद ने आरजेडी  के डॉ राम प्रकाश महतो को हराकर कटिहार सीट से लगातार चौथी बार चुनाव में जीत दर्ज की। उधर, सुशील मोदी ने ही खुद ही साफ कर दिया है कि वो बिहार के अगले डेप्युटी सीएम नहीं होने जा रहे हैं।

सुशील मोदी ने भावुक होकर ट्वीट लिखा कि 'भाजपा और संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया की शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा।आगे भी जो ज़िम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता।'एक अन्य ट्वीट में उन्होंने विधायक रेणु देवी को बीजेपी दल का उप नेता चुने जाने पर बधाई दिया है। उन्होंने लिखा कि नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक श्रीमति रेणु देवी के भाजपा विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई!

बता दें कि आज बिहार में एनडीए के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में जेडयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को एक बार फिर एनडीए विधायक दल का नेता चुना गया और सोमवार यानी 16 अक्टूबर को नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार का गठन भी हो जाएगा।

बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार कल शाम 4: 30 बजे सातवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।पटना में एनडीए के विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैं तो चाहता था कि इस बार बिहार का मुख्यमंत्री भाजपा का बने लेकिन बीजेपी के ही लोगों ने मुझसे मुख्यमंत्री बनने को लेकर आग्रह किया।  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस की मौजूदगी में मुख्यमंत्री गेस्टहाउस पर एनडीए घटक दलों की संयुक्त बैठक हुई।

Web Title: BJP's Tarkishore Prasad To Be Nitish Kumar's Deputy In Bihar, Shushil Modi go to cabinate

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे