उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भाजपा की जबरदस्त जीत, मोदी ने सीएम योगी को दिया क्रेडिट 

By अभिषेक पारीक | Published: July 10, 2021 09:20 PM2021-07-10T21:20:45+5:302021-07-10T21:26:01+5:30

उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भी भाजपा को जबरदस्त जीत मिली है। पार्टी ने 825 में से 626 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।

BJP's landslide victory in Uttar Pradesh block chief's elections, Modi gives credit to CM Yogi | उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भाजपा की जबरदस्त जीत, मोदी ने सीएम योगी को दिया क्रेडिट 

योगी आदित्यनाथ। (फाइल फोटो )

Highlightsउत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भी भाजपा को जबरदस्त जीत मिली है। पार्टी ने 825 में से 626 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है।भाजपा की बंपर जीत के बाद पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ की है। 

उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुख चुनावों में भी भाजपा को जबरदस्त जीत मिली है। पार्टी ने 825 में से 626 सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है। वहीं इन चुनावों में समाजवादी पार्टी के 98, कांग्रेस के 5 और अन्य पार्टियों के 96 उम्मीदवार जीतने में कामयाब रहे हैं। भाजपा की बंपर जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योगी सरकार की तारीफ की है। 

पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में जीत के बाद एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'उत्तर प्रदेश के ब्लॉक प्रमुखों के चुनाव में भी भाजपा ने अपना परचम लहराया है। योगी आदित्यनाथ की सरकार की नीतियों और जनहित की योजनाओं से जनता को जो लाभ मिला है, वो पार्टी की भारी जीत में परिलक्षित हुआ है। इस विजय के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।' 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने जीत के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा कि ग्राम प्रधानों, ग्राम सभा सदस्यों, क्षेत्र पंचायत सदस्यों, क्षेत्र पंचायत प्रमुखों, जिला पंचायत सदस्यों और जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनावों में 85 फीसद से ज्यादा सीटों पर भाजपा की जीत का दावा किया और इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और प्रेरणा को दिया। 

साथ ही योगी ने कहा कि पिछले सात सालों में केंद्र और साढ़े चार सालों में यूपी सरकार ने बिना किसी भेदभाव के समाज के सभी तबकों तक योजनाएं पहुंचाई। साथ ही उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में हर तबके के कार्यकर्ता को भाजपा की ओर से प्रतिनिधित्व का अवसर दिया गया है। उन्होंने इस जीत को सरकार और संगठन के टीम वर्क का प्रयास बताया। 

Web Title: BJP's landslide victory in Uttar Pradesh block chief's elections, Modi gives credit to CM Yogi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे