BJP सांसद हंसराज हंस बोले, JNU का नाम बदलकर MNU कर दो, कुछ तो मोदी जी के नाम पर होना चाहिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 18, 2019 08:18 AM2019-08-18T08:18:02+5:302019-08-18T08:18:02+5:30

‘टोटे, टोटे’ गीत से मशहूर गायक  राजनेता हंसराज ‘हंस’ लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें उदित राज की जगह  उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ाया गया। हंस पांच लाख मतों के ज्यादा अंतर से जीतकर संसद पहुंचे हैं।

BJP's Hans Raj Hans speaks in JNU on Article 370 abrogation | BJP सांसद हंसराज हंस बोले, JNU का नाम बदलकर MNU कर दो, कुछ तो मोदी जी के नाम पर होना चाहिए

BJP सांसद हंसराज हंस बोले, JNU का नाम बदलकर MNU कर दो, कुछ तो मोदी जी के नाम पर होना चाहिए

Highlights‘टोटे, टोटे’ गीत से मशहूर गायक  राजनेता हंसराज ‘हंस’ लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। हंस ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत शिरोमणि अकाली दल से की थी।

बीजेपी सांसद हंसराज हंस ने कहा है कि जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU)का नाम MNU कर दो, मोदी जी के नाम पे भी तो कुछ होना चाहिए।' 

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार हंस ने जेएनयू में अनुच्छेद 370 हटाए जाने पर कहा, 'दुआ करो सब अमन से रहें। बम ना चले...हमारे बजुर्गों ने गलतियां की हैं, हम भुगत रहे हैं। मैं कहता हूं इसका (JNU) का नाम MNU कर दो, मोदी जी के नाम पे भी तो कुछ होना चाहिए।'

‘टोटे, टोटे’ गीत से मशहूर गायक  राजनेता हंसराज ‘हंस’ लोकसभा चुनाव 2019 से पहले बीजेपी में शामिल हुए थे। उन्हें उदित राज की जगह  उत्तर-पश्चिमी दिल्ली सीट से चुनाव लड़ाया गया। हंस पांच लाख मतों के ज्यादा अंतर से जीतकर संसद पहुंचे हैं।

हंस ने अपने राजनीतिक कैरियर की शुरूआत शिरोमणि अकाली दल से करते हुए साल 2009 में जालंधर से चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा।

लोकसभा में अपने भाषण में शायराना अंदाज में अपनी बात रखते हुए नौजवानों के नशे की चपेट में आने और सीवर में काम करते हुए सफाईकर्मियों की मौत के मुद्दे उठाए जिस पर कांग्रेस के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने भी मेजें थपथपाईं थीं।

Web Title: BJP's Hans Raj Hans speaks in JNU on Article 370 abrogation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे