कांग्रेस नेता का बीजेपी पर वार, कहा- सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग करना महात्मा गांधी का अपमान है

By भाषा | Published: October 18, 2019 06:01 AM2019-10-18T06:01:05+5:302019-10-18T06:01:05+5:30

असम विधानसभा में विपक्ष के नेता सैकिया ने कहा, “मरणोपरांत सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति का अपमान है।”

BJP's Bharat Ratna Demand for Savarkar Insult to Mahatma's Memory says Congress Leader Debabrata Saikia | कांग्रेस नेता का बीजेपी पर वार, कहा- सावरकर के लिए भारत रत्न की मांग करना महात्मा गांधी का अपमान है

File Photo

Highlightsहिंदुत्व विचारक वी डी सावरकार के लिए भारत रत्न की महाराष्ट्र भाजपा की मांग पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवव्रत सैकिया ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि यह महात्मा गांधी की स्मृतियों का अपमान है।महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने हिंदुत्व के सबसे बड़े पैरोकारों में से एक सावरकर को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने की वकालत की है।

हिंदुत्व विचारक वी डी सावरकार के लिए भारत रत्न की महाराष्ट्र भाजपा की मांग पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता देवव्रत सैकिया ने गुरुवार को जोर देकर कहा कि यह महात्मा गांधी की स्मृतियों का अपमान है क्योंकि उन पर राष्ट्रपिता की हत्या के मामले में सह-साजिशकर्ता होने का आरोप लगाया गया था।

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के घोषणापत्र में भाजपा की महाराष्ट्र इकाई ने हिंदुत्व के सबसे बड़े पैरोकारों में से एक सावरकर को देश का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार देने की वकालत की है।

असम विधानसभा में विपक्ष के नेता सैकिया ने कहा, “मरणोपरांत सावरकर को भारत रत्न देने की मांग करना राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति का अपमान है।” उन्होंने एक बयान में कहा कि सावरकर पर महात्मा गांधी की हत्या के मामले में सह साजिशकर्ता थे होने का आरोप लगाया गया था।

हालाकि, साक्ष्यों के अभाव में उन्हें बरी किया गया था। मामले में सरदार वल्लभभाई पटेल इस बात से आश्वस्त थे कि सावरकर गांधी की हत्या के लिए दोषी थे।

सैकिया ने फरवरी 1948 में सरदार पटेल के जवाहरलाल नेहरू को लिखे पत्र का उल्लेख करते कहा, “वह सीधा सावरकर के नीचे काम करने वाला हिन्दू महासभा का कट्टरपंथी गुट था जिसने साजिश रची।”

सैकिया ने दावा करते हुए कहा, “कपूर आयोग ने बाद में गांधी की हत्या के षड्यंत्र की जाँच की थी। आयोग ने 1969 की अपनी रिपोर्ट में संकेत दिया था कि सावरकर और उनका गुट गांधी की हत्या में शामिल था।” 

Web Title: BJP's Bharat Ratna Demand for Savarkar Insult to Mahatma's Memory says Congress Leader Debabrata Saikia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे