पीएम मोदी की अपील पर दीप जलाने के बजाय फायरिंग करने वाली महिला नेता पर BJP ने की कार्रवाई, पार्टी से किया सस्पेंड

By अनुराग आनंद | Published: April 6, 2020 05:02 PM2020-04-06T17:02:00+5:302020-04-06T17:02:00+5:30

पीएम मोदी की अपील पर दीप जलाने के बजाय फायरिंग करने वाली महिला नेता पर BJP ने की कार्रवाई, पार्टी से किया सस्पेंड

BJP's action on female leader firing on PM Modi's appeal instead of lighting lamp, suspended from party | पीएम मोदी की अपील पर दीप जलाने के बजाय फायरिंग करने वाली महिला नेता पर BJP ने की कार्रवाई, पार्टी से किया सस्पेंड

BJP का झंडा (फाइल फोटो)

Highlightsहर्ष फायरिंग के बाद मंजू तिवारी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपलोड कर दिया।मंजू तिवारी ने बाद में कहा कि मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं और इसके लिए माफी मांगती हूं।

नई  दिल्ली: देश में जारी कोरोना महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर दीप जलाने के बजाय ताबड़तोड़ फायरिंग करने के आरोप में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने बलरामपुर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष को पार्टी से अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया है।

 दरअसल, पीएम की अपील पर देश वासियों ने रविवार (5 अप्रैल) रात 9 बजे नौ मिनट के लिए दीपक, मोमबत्ती और टॉर्च जलाकर एकजुटता का संदेश दिया।

इसी समय उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष मंजू तिवारी ने एक कदम आगे बढ़ते हुए कोरोना को भगाने के लिए ताबड़-तोड़ हर्ष फायरिंग की।

इतना ही नहीं हर्ष फायरिंग के बाद मंजू तिवारी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपलोड कर दिया जिसके बाद लोग इसे सोशल मीडिया पर शेयर करने लगे। 

इस मामले को तूल पकड़ते देख व रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भाजपा नेता मंजू तिवारी ने मीडिया के सामने कहा कि कल करीब नौ बजे रात में मैंने हवाई फायरिंग की। "मैंने पूरे शहर को मोमबत्तियों और मिट्टी के दीयों से जगमगाते देखा, तो मुझे ऐसा लगा जैसे यह दीवाली मनाया जा रहा हो और इसी वजह से जज्बात में आकर मैंने हवा में फायरिंग की। मैं अपनी गलती स्वीकार करती हूं और इसके लिए माफी मांगती हूं।

मामला जैसे ही पुलिस अधिकारी के पास पहुंचा भाजपा नेत्री पर तुरंत कार्रवाई की गई। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने कहा कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मंजू तिवारी द्वारा फायरिंग की जा रही है। इस मामले में थाना कोतवाली में संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और विवेचनात्मक कार्रवाई की जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दीप जलाने के बाद बीजेपी महिला जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी अपने पति ओमप्रकास तिवारी की लाइसेंसी रिवाल्वर लेकर घर से बाहर निकली। वीडियो में मंजू तिवारी के हाथ में एक 6 राउंड वाल रिवाल्वर दिख रहा है और उससे वह एक राउंड फायरिंग करती दिख रही हैं। ऐसा उन्होंने कोरोना वायरस को भगाने के लिए किया। फायरिंग वाली वीडियो अपलोड करते हुए उन्होंने लिखा, आज दीप जलाने के बाद कोरोना वायरस को भगाते हुए।

यूपी कांग्रेस ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा, कानून तोड़ने में सबसे ज्यादा आगे भाजपा नेता ही रहते हैं। कल पीएम की अपील थी दिया जलाने की लेकिन देखिए कैसे भाजपा नेता व बलरामपुर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष ने खुलेआम प्रदर्शन के लिए फायरिंग की और वीडियो फेसबुक पर डाला। योगी आदित्यनाथ इस पर कार्यवाही करेंगे क्या?

 

Web Title: BJP's action on female leader firing on PM Modi's appeal instead of lighting lamp, suspended from party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे