Video: पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए 'रविशंकर प्रसाद गो बैक' के नारे, पटना साहिब सीट से जुड़ा है मामला

By पल्लवी कुमारी | Published: March 26, 2019 02:28 PM2019-03-26T14:28:33+5:302019-03-26T14:28:33+5:30

बिहार की हाईप्रोफाइल सीट पटना साहिब से इस बार अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कट गया है।  शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं मिलने की वजह से उनके समर्थकों में नारजगी है।

BJP workers protest outside Patna airport Ravi Shankar Prasad, go back, RK Sinha zindabad | Video: पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए 'रविशंकर प्रसाद गो बैक' के नारे, पटना साहिब सीट से जुड़ा है मामला

Video: पटना एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने लगाए 'रविशंकर प्रसाद गो बैक' के नारे, पटना साहिब सीट से जुड़ा है मामला

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकर्ताओं के एक ग्रुप ने बिहारपटना एयरपोर्ट के बाहर कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।  कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान 'रविशंकर प्रसाद गो बैक' के नारे लगाए।  'रविशंकर प्रसाद गो बैक' के नारे साथ 'आरके सिन्हा जिन्दाबाद' के नारे लगाए गए हैं। आरके सिन्हा बीजेपी के राज्यसभा सांसद हैं। 

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, पटना एयरपोर्ट के बाहर रविशंकर प्रसाद के समर्थक और आरके सिन्हा के समर्थक के बीछ हाथा-पाई भी हुई है। हालांकि प्रशासन ने मौके पर काबू पा लिया। मौके पर मौजूद पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी करना पड़ा। 


क्यों बीजेपी के कार्यकर्ता कर रहे हैं रविशंकर प्रसाद का विरोध 

बिहार की हाईप्रोफाइल सीट पटना साहिब से इस बार अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा का टिकट कट गया है।  शत्रुघ्न सिन्हा को टिकट नहीं मिलने की वजह से उनके समर्थकों में नारजगी है। शत्रुघ्न सिन्हा की बजाय पटना साहिब सीट से कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद को इस बार टिकट दिया गया है। तो इसी क्षेत्र से टिकट के प्रवल दावेदार आरके सिन्हा नाराज हो गए हैं। ऐसे में आरके सिन्हा के समर्थक रविशंकर प्रसाद से नाराज हैं। 

टिकट मिलने के बाद पहली बार रविशंकर प्रसाद पटना पहुंचे थे। उनके स्वागत करने के लिए हजारों की संख्या में उनके समर्थक वहां फूल-माला के साथ आए हुए थे लेकिन उसकी बीच रविशंकर प्रसाद और आरके सिन्हा के समर्थकों में अफरा-तफरी मच गई। 

बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा का इस सीट से टिकट कटना तय पहले ही माना जा रहा था। शत्रुघ्न सिन्हा भी पिछले कुछ महीनों से बीजेपी के खिलाफ ट्वीट और बयान देते नजर आए रहे थे। 

Web Title: BJP workers protest outside Patna airport Ravi Shankar Prasad, go back, RK Sinha zindabad