शिवसेना से अलग होकर भी महाराष्ट्र में धमाकेदार जीत दर्ज करेगी बीजेपीः पार्टी का आंतरिक सर्वे

By भाषा | Published: December 22, 2018 04:46 AM2018-12-22T04:46:53+5:302018-12-22T04:46:53+5:30

महाराष्ट्र में 2019 में भाजपा 2014 के अपने प्रदर्शन को दोहराएगी : पार्टी का आंतरिक सर्वेक्षण

BJP will make a big bang in Maharashtra even after separating Shiv Sena: Internal Survey of the party | शिवसेना से अलग होकर भी महाराष्ट्र में धमाकेदार जीत दर्ज करेगी बीजेपीः पार्टी का आंतरिक सर्वे

शिवसेना से अलग होकर भी महाराष्ट्र में धमाकेदार जीत दर्ज करेगी बीजेपीः पार्टी का आंतरिक सर्वे

मुंबई, 21 दिसंबरः भाजपा के एक आंतरिक सर्वेक्षण में यह पूर्वानुमान लगाया गया है कि यदि शिवसेना के साथ उसका चुनाव पूर्व गठबंधन हो जाता है तो वह आगामी लोकसभा चुनाव में 2014 के अपने प्रदर्शन को दोहराएगी। वहीं, गठबंधन नहीं होने पर शिवसेना चार-पांच सीटों से ज्यादा नहीं जीत पाएगी। भाजपा के एक वरिष्ठ मंत्री ने बताया कि साथ मिल कर चुनाव लड़ने पर दोनों पार्टियों के महाराष्ट्र में 48 में 42 लोकसभा सीटें जीतने की उम्मीद है। हालांकि, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बार - बार कहा है कि वह भाजपा के साथ गठबंधन नहीं करेंगे। 

मंत्री ने दावा किया, ‘‘यदि शिवसेना चुनावी गठबंधन करने से इनकार करती है तो भी भाजपा सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरेगी, लेकिन 2014 की तुलना में कम सीटें जीतेगी। हालांकि, सर्वेक्षण में कहा गया है कि शिवसेना चार - पांच सीट से ज्यादा नहीं जीत पाएगी। ’’ 

गौरतलब है कि भाजपा - शिवसेना गठबंधन ने 2014 में महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटों में 40 पर जीत हासिल की थी। भाजपा को 22 ,जबकि शिवसेना को 18 सीटें मिली थी। कांग्रेस महज दो सीट जीत पाई थी जबकि राकांपा ने पांच सीटें जीती थी। 

मंत्री ने सर्वेक्षण के हवाले से बताया कि यदि भाजपा - शिवसेना गठबंधन मूर्त रूप नहीं लेता है तो भाजपा अपने बूते 18 से 20 सीटें जीत सकती है जबकि कांग्रेस - राकांपा गठजोड़ 22 - 24 सीटें जीत सकती है। मंत्री ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने इस शहर की अपनी हालिया यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस से कहा था कि वह शिवसेना के साथ गठबंधन चाहते हैं। 

इस विषय पर टिप्पणी करने को कहे जाने पर शिवसेना प्रवक्ता मनीषा कायंडे ने कहा कि उनकी पार्टी का भाजपा के आंतरिक सर्वेक्षण से कोई लेना देना नहीं है और शिवसेना की भविष्य की रणनीति का खाका पार्टी प्रमुख ठाकरे पहले ही खींच चुके हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘सर्वेक्षण में हमारे लिए पांच सीटों का पूर्वानुमान किया गया है। मतगणना के दिन हर कोई देखेगा कि हम वास्तव में कितनी सीटें हासिल करते हैं। गठबंधन के बारे में फैसला करना हमारे पार्टी प्रमुख का विशेषाधिकार है।’’ 

Web Title: BJP will make a big bang in Maharashtra even after separating Shiv Sena: Internal Survey of the party

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे