भाजपा अपने बलबूते ही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेगी : रवींद्र रैना

By भाषा | Published: September 15, 2021 08:47 PM2021-09-15T20:47:58+5:302021-09-15T20:47:58+5:30

BJP will fight J&K assembly elections on its own: Ravindra Raina | भाजपा अपने बलबूते ही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेगी : रवींद्र रैना

भाजपा अपने बलबूते ही जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ेगी : रवींद्र रैना

जम्मू, 15 सितंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जम्मू कश्मीर इकाई के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी इस केंद्रशासित प्रदेश में अगली सरकार बनाने के लिए अपने बलबूते पर ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है, जिसकी घोषणा परिसीमन पूरा हो जाने के बाद की जाएगी तथा पार्टी ने 50 से अधिक सीटें लाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।

रैना ने डोडा जिले में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘ भाजपा अपने बलबूते ही आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेगी और किसी के साथ कोई गठजोड़ नहीं किया जाएगा।’’

चुनाव से पहले पार्टी के जनसंपर्क अभियान एवं अपने कार्यकर्ताओं को लामबंद करने के उद्देश्य से विभिन्न जिलों की यात्रा कर रहे रैना ने कहा कि पार्टी को 44 से अधिक सीटें नहीं मिल पाने की वजह से पिछले विधानसभा चुनाव के बाद पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ गठबंधन करना पड़ा था।

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने पिछले सात सालों में लोगों की परेशानियां कम करने के अथक कार्य किया है । ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ नारे के तहत भाजपा सरकार द्वारा शुरू की गयी योजनाओं का समाज के सभी वर्ग को लाभ मिला है और आज सर्वत्र देख रहे हैं कि हर बच्चा भाजपा का झंडा लेकर आगे बढ़ रहा है।’’

रैना ने कहा, ‘‘ हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसकी घोषणा परिसीमन कार्य पूरा हो जाने के बाद की जाएगी । हमने शानदार बहुमत से अगली सरकार बनाने के वास्ते 50 से अधिक सीटें जीतने का संकल्प किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: BJP will fight J&K assembly elections on its own: Ravindra Raina

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे