Bjp ने कश्मीर में आम लोगों की मौत के लिए अलगाववादियों और पार्टियों को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बात

By भाषा | Published: December 17, 2018 04:01 AM2018-12-17T04:01:45+5:302018-12-17T04:01:45+5:30

सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में सात आम लोगों की मौत के एक दिन बाद, जम्मू कश्मीर भाजपा ने रविवार को कहा कि इन मौतों की जिम्मेदारी अलगाववादियों और आतंकवादियों के समर्थकों की है

Bjp upholds separatists and parties responsible for death of common people in Kashmir | Bjp ने कश्मीर में आम लोगों की मौत के लिए अलगाववादियों और पार्टियों को ठहराया जिम्मेदार, कही ये बात

फाइल फोटो

सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में सात आम लोगों की मौत के एक दिन बाद, जम्मू कश्मीर भाजपा ने रविवार को कहा कि इन मौतों की जिम्मेदारी अलगाववादियों और आतंकवादियों के समर्थकों की है, जिनमें मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियां भी जिम्मेदार हैं।

घटना में आम लोगों की जन हानि पर दुख जताते हुए पार्टी ने कहा कि सुरक्षा बलों द्वारा कथित गोलीबारी ‘अपरिहार्य’ थी क्योंकि भीड़ पथराव कर रही थी और कानून को अपने हाथ में ले लिया था और चेतावनियों के बावजूद हट नहीं रही थी।

पुलवामा जिले के एक गांव में तीन आतंकवादियों को मुठभेड़ में ढेर करने के बाद पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने कथित रूप से गोलीबारी की। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया है।

प्रदेश भाजपा प्रवक्ता सुनील सेठी ने एक बयान में कहा, ‘‘ गोलीबारी में आम लोगों की मौत होना चिंता का मामला है, लेकिन ऐसी मौतों की जिम्मेदारी अलगाववादियों और आतंकवादियों के समर्थकों की है जिनमें मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियां भी शामिल हैं जो अपना अस्तित्व बचाने के लिए अलगाववादियों के हाथों में खेल रही हैं।’’ 

भाजपा ने मुख्यधारा की किसी भी पार्टी का नाम नहीं लिया लेकिन उनका संदर्भ जाहिर तौर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस तथा पीडीपी की ओर था।

उन्होंने कहा कि मुख्यधारा की राजनीतिक पार्टियां अपनी भूमिका नहीं निभा रही हैं, बल्कि अपनी लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों से भाग रही हैं और युवाओं को अलगाववादियों तथा आतंकवादियों के ‘छलकपट वाले प्रोपोगेंडा’ के भरोसे छोड़ दिया गया है।

Web Title: Bjp upholds separatists and parties responsible for death of common people in Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे