'Agnipath' Scheme: सीएम ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, 'अग्निपथ' के जरिए अपना 'सशस्त्र' कैडर तैयार कर रही है बीजेपी

By रुस्तम राणा | Published: June 20, 2022 04:43 PM2022-06-20T16:43:28+5:302022-06-20T17:25:36+5:30

सीएम ममता बनर्जी ने पूछा क्या भाजपा की योजना चार साल की सेवा अवधि के बाद इन ‘‘अग्निवीर’’ सैनिकों को अपने पार्टी कार्यालयों में ‘‘चौकीदार’’ के रूप में तैनात करने की है।

BJP trying to create armed cadre base through 'Agnipath' scheme, alleges Mamata | 'Agnipath' Scheme: सीएम ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, 'अग्निपथ' के जरिए अपना 'सशस्त्र' कैडर तैयार कर रही है बीजेपी

'Agnipath' Scheme: सीएम ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, 'अग्निपथ' के जरिए अपना 'सशस्त्र' कैडर तैयार कर रही है बीजेपी

Highlightsकहा- अग्निवीरों को अपनी पार्टी में चौकीदार के रूप में तैनात करना चाहती है भाजपाबंगाल सीएम का आरोप- पार्टी युवकों के हाथ में हथियार देना चाहती है 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सेना में भर्ती की नयी ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नई रक्षा भर्ती के जरिए अपना ‘‘सशस्त्र’’ कैडर आधार बनाने की कोशिश कर रही है। 

इस योजना को सशस्त्र बलों का अपमान करार देते हुए बनर्जी ने इस बात पर भी आश्चर्य व्यक्त किया कि क्या भाजपा की योजना चार साल की सेवा अवधि के बाद इन ‘‘अग्निवीर’’ सैनिकों को अपने पार्टी कार्यालयों में ‘‘चौकीदार’’ के रूप में तैनात करने की है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने विधानसभा में कहा, ‘‘ भाजपा इस योजना के तहत अपना सशस्त्र कैडर आधार बनाने की कोशिश कर रही है। वे चार साल बाद क्या करेंगे? पार्टी युवकों के हाथ में हथियार देना चाहती है।’’ 

बनर्जी ने कहा कि भाजपा, 2024 में होने जा रहे लोकसभा चुनाव से पहले लोगों को ‘अग्निपथ’ जैसी योजनाओं के जरिए बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ उन्होंने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन अब वे देश के लोगों को इन योजनाओं के जरिए बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रहे है।’’ 

मुख्यमंत्री ने कहा, इस योजना की सेना की तरफ से ये घोषणा नहीं की है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसका ऐलान किया है। अब मुंह बचाने के लिए सेना को सामने लाया जा रहा है। हमने बंगाल की सत्ता के आने के बाद किसी की नौकरी नहीं छीनी बल्कि एक लाख लोगों को नौकरी दी। इनमें 100 मामलों में गलती हो सकती है। हमें गलती सुधारने का मौका देना होगा। यहां ममता का इशारा राज्य में शिक्षक नियुक्ति में हुए घोटाले को लेकर था। इसके बाद, बनर्जी की टिप्पणी के विरोध में भाजपा के विधायकों ने विधानसभा से बर्हिगमन किया।

(इनपुट न्यूज एजेंसी)
 

Web Title: BJP trying to create armed cadre base through 'Agnipath' scheme, alleges Mamata

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे