संसद में CAB के समर्थन में वोट करने पर BJP सांसद को मिली धमकी, धमकी देने वालों को सांसद ने दिया ये जवाब!

By भाषा | Published: December 24, 2019 04:10 AM2019-12-24T04:10:51+5:302019-12-24T04:10:51+5:30

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्होंने मुझे धमकी दी है कि मैंने संसद में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में वोट देकर राज्य के आदिवासियों के मुद्दों के साथ धोखा किया है। मैं एक पार्टी का सांसद हूं जिसने कैब के समर्थन में मतदान के लिए व्हिप जारी किया था। सभी को पता है कि अगर मैं व्हिप का उल्लंघन करता तो उसका परिणाम क्या होता।’’

BJP tripura MP rebati kumar gets threat for voting in support of CAB in Parliament, MP gives this reply to those who threatened | संसद में CAB के समर्थन में वोट करने पर BJP सांसद को मिली धमकी, धमकी देने वालों को सांसद ने दिया ये जवाब!

संसद में CAB के समर्थन में वोट करने पर BJP सांसद को मिली धमकी, धमकी देने वालों को सांसद ने दिया ये जवाब!

Highlightsपहली बार सांसद बने रेबती यहां के प्रमुख जनजाति नेताओं में से एक हैं।उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की आगे और अधिक अल्पसंख्यक बन जाने की चिंता जायज है।

भाजपा के सांसद रेबती कुमार त्रिपुरा ने सोमवार को दावा किया किया कि उन्हें संसद में नागरिकता संशोधन विधेयक के समर्थन में वोट डालने पर प्रतिबंधित नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा से ‘धमकियां’ मिली हैं। चिंता जाहिर करते हुए पूर्वी त्रिपुरा क्षेत्र से सांसद ने कहा कि उन्हें पांच दिन पहले एनएलएफटी का पत्र मिला है जिसमें उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ उन्होंने मुझे धमकी दी है कि मैंने संसद में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में वोट देकर राज्य के आदिवासियों के मुद्दों के साथ धोखा किया है। मैं एक पार्टी का सांसद हूं जिसने कैब के समर्थन में मतदान के लिए व्हिप जारी किया था। सभी को पता है कि अगर मैं व्हिप का उल्लंघन करता तो उसका परिणाम क्या होता।’’

पहली बार सांसद बने रेबती यहां के प्रमुख जनजाति नेताओं में से एक हैं। उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की आगे और अधिक अल्पसंख्यक बन जाने की चिंता जायज है। हालांकि उन्होंने दावा कि संशोधित नागरिकता कानून उन्हें प्रभावित नहीं करेगा। नेता ने कहा कि वह इस धमकी के सामने घुटने नहीं टेकेंगे बल्कि राज्य के आदिवासी लोगों के लिए काम करना जारी रखेंगे। 

English summary :
BJP tripura MP rebati kumar gets threat for voting in support of CAB in Parliament, MP gives this reply to those who threatened


Web Title: BJP tripura MP rebati kumar gets threat for voting in support of CAB in Parliament, MP gives this reply to those who threatened

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे