भाजपा जनता को बताये कि ईवीएम के बिना चुनाव क्यों नहीं करवाना चाहती : आप

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 23, 2019 01:01 AM2019-01-23T01:01:35+5:302019-01-23T01:01:35+5:30

भारद्वाज ने सोमवार को एक स्वयंभू विशेषज्ञ द्वारा ईवीएम को हैक किये जा सकने के दावे के हवाले से कहा कि इससे आप के भी इस पुराने आरोप की पुष्टि हुई है।

BJP tells the public why not want to go without the EVM: AAP | भाजपा जनता को बताये कि ईवीएम के बिना चुनाव क्यों नहीं करवाना चाहती : आप

फाइल फोटो

आप ने ईवीएम में छेड़छाड़ के मामले में भाजपा को छोड़कर अन्य सभी पार्टियों के मन में संदेह के आधार पर कहा है कि भाजपा को यह बताना चाहिये कि वह ईवीएम के बिना चुनाव क्यों नहीं करवाना चाहती है। 

आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ईवीएम की विश्वसनीयता पर उठते सवालों के बीच मंगलवार को कहा ‘‘केवल भाजपा को छोड़कर देश की लगभग सभी पार्टियों का मानना है कि ईवीएम में गड़बड़ी होती है और इन दलों का मानना है कि देश में होने वाले सभी चुनाव या तो ईवीएम के बिना हों, या फिर शत प्रतिशत वीवीपीएट मशीन युक्त ईवीएम के साथ किया जाना चाहिये। जिससे चुनाव की निष्पक्षता बनी रहे।’’ 

भारद्वाज ने सोमवार को एक स्वयंभू विशेषज्ञ द्वारा ईवीएम को हैक किये जा सकने के दावे के हवाले से कहा कि इससे आप के भी इस पुराने आरोप की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा ‘‘देश की सभी पार्टियां चाहती हैं कि चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल बंद किया जाए, तो भाजपा को इस मांग से क्यों गुरेज़ है, उसे यह स्पष्ट करना चाहिये।’’ 

Web Title: BJP tells the public why not want to go without the EVM: AAP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे