कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखने के बाद संबित पात्रा अस्पताल में भर्ती

By निखिल वर्मा | Published: May 28, 2020 02:40 PM2020-05-28T14:40:53+5:302020-05-28T14:50:26+5:30

संबित पात्रा न्यूज चैनलों पर होने वाले डिबेटों में बीजेपी का एक लोकप्रिय चेहरा हैं, वे सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं.

BJP spokesperson Sambit Patra hospitalised after Covid-19 symptoms | कोरोना वायरस जैसे लक्षण दिखने के बाद संबित पात्रा अस्पताल में भर्ती

संबित पात्रा बीजेपी के स्टार प्रवक्ता हैं (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsलोकसभा चुनाव 2019 में संबित पात्रा ने ओडिशा के पुरी सीट से किस्मत आजमाई थी जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा थाराजनीति में आने से पहले संबित पात्रा एक सफल चिकित्सक रहे हैं

बीजेपी के स्टार राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा कोविड-19 के लक्षण सामने आने के बाद गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती हुए हैं। गुरुवार (28 मई) को पात्रा को गुरूग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीजेपी नेता को कोविड-19 के लक्षण सामने आए थे।

45 वर्षीय संबित पात्रा समाचार चैनलों की डिबेट में अपनी वाकपटुता के लिए जाने जाते हैं। हालांकि, कई मौकों पर विरोधी दलों के नेताओं के साथ उनकी तीखी बहस भी देखी गई। आपको जानकर हैरानी होगी कि राजनीति में आने से पहले संबित पात्रा एक सफल चिकित्सक रहे। 

पढ़ें संबित पात्रा का राजनीतिक सफर

2002 में पात्रा ने कटक के उत्कल विश्वविद्यालय से संबद्ध एससीबी मेडिकल कॉलेज से जनरल सर्जरी में मास्टर ऑफ सर्जरी (MS)की थी। इससे पहले उन्होंने 1997 में ओडिशा के संबलपुर के बुरला स्थित वीएसएस मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से एमबीबीएस की पढ़ाई की थी। 2003 में वह उन्होंने यूपीएससी कंबाइंड मेडिकल सर्विसेज क्वालीफाई किया था और दिल्ली के मल्का गंज स्थित हिंदू राव हॉस्पिटल में मेडिकल अधिकारी के तौर पर सेवा देने लगे थे। 

2012 में उन्होंने दिल्ली के कश्मीरी गेट से बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर नगर निकाय चुनाव लड़ा था लेकिन इसमें उन्हें सफलता नहीं मिली थी। इसी समय उन्होंने राजनीति को फुट टाइम करियर बनाने के लिए चिकित्सा अधिकारी वाली नौकरी से इस्तीफा दे दिया था। 

2010 में उन्हें बीजेपी की दिल्ली इकाई का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था। 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी के लिए जमकर प्रचार किया और समाचार चैनलों पर छा गए। बीजेपी सत्ता में आई को संबित पात्रा को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बना दिया गया।

 28 अक्टूबर 2017 से पात्रा तेल और प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ONGC)बोर्ड के स्वतंत्र निदेशकों में से एक है। 

Web Title: BJP spokesperson Sambit Patra hospitalised after Covid-19 symptoms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे