बीजेपी का चिदंबरम पर आरोप, बतौर मंत्री खुद को साफ रिकॉर्ड वाला बताकर जमानत की शर्तों का किया उल्लंघन

By विनीत कुमार | Published: December 5, 2019 02:21 PM2019-12-05T14:21:54+5:302019-12-05T14:30:15+5:30

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि चिदंबरम ने बतौर मंत्री स्पष्ट रिकॉर्ड का दावा कर जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया है।

BJP says P Chidambaram violated the conditions of the bail by calling himself a minister with clean record | बीजेपी का चिदंबरम पर आरोप, बतौर मंत्री खुद को साफ रिकॉर्ड वाला बताकर जमानत की शर्तों का किया उल्लंघन

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा- चिदंबरम ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया (फोटो-एएनआई)

Highlightsचिदंबरम के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बीजेपी का आरोप- जमानत की शर्तों का हुआ उल्लंघनप्रकाश जावड़ेकर ने कहा- बतौर मंत्री स्पष्ट रिकॉर्ड का दावा कर जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया गया

आईएनएक्स मीडिया केस में जमानत के बाद तिहाड़ जेल से बाहर आये कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बीजेपी ने निशाना साधा है। केंद्र में मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि चिदंबरम ने बतौर मंत्री स्पष्ट रिकॉर्ड का दावा कर जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया क्योंकि यह मामला उनके कार्यकाल के दौरान के भ्रष्टाचार से जुड़ा है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने चिदंबरम को सशर्त जमानत देते हुए कहा था कि वे केस के संबंध में कोई इंटरव्यू या बयान नहीं देंगे।


चिदंबरम ने दरअसल गुरुवार को कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक मंत्री के तौर पर उनका रिकॉर्ड साफ है। चिदंबरम ने कहा कि जिन लोगों, अधिकारियों ने उनके साथ काम किया वे इस बात को जानते हैं। चिदंबरम ने कहा, 'मेरा रिकॉर्ड एक मंत्री के तौर पर और मेरी अन्तरात्मा हमेशा साफ रही। अधिकारी जिन्होंने मेरे साथ काम किया, बिजनेसमैन जो मुझसे मिले हैं और पत्रकार जिन्होंने मुझे कभी बात की, वे इस अच्छी तरह जानते हैं।'

चिदंबरम ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में नरेंद्र मोदी सरकार को आर्थिक मुद्दों पर भी घेरा। चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार में अर्थव्यवस्था को संभालने की काबिलियत नहीं है। चिदंबरम ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'प्रधानमंत्री अर्थव्यवस्था पर चुप्पी साधे रखे हैं। उन्होंने अपने मंत्रियों को छोड़ रखा है जो इस पर लोगों को झांसे में रख सके। सरकार अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर पूरी तरह विफल रही है।' 

Web Title: BJP says P Chidambaram violated the conditions of the bail by calling himself a minister with clean record

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे