'कांग्रेस को एक दिन भी सत्ता में रहने का हक नहीं', जानें किसने दिया ये बयान 

By राजेंद्र पाराशर | Published: June 4, 2019 08:28 PM2019-06-04T20:28:23+5:302019-06-04T20:28:23+5:30

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि अभी मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सत्ता को 5 महीने ही हुए हैं और जनता कांग्रेस सरकार को कोसने लगी है. जनता के हितों की खातिर कांग्रेस को इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए.

BJP Says madhya pradesh kamal nath govt does not have the right to stay in power for a day | 'कांग्रेस को एक दिन भी सत्ता में रहने का हक नहीं', जानें किसने दिया ये बयान 

'कांग्रेस को एक दिन भी सत्ता में रहने का हक नहीं', जानें किसने दिया ये बयान 

Highlightsप्रदेश में हो रहे तबादलों पर भी राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है.कांग्रेस सरकार तबादला उद्योग चला रही है. आर्थिक हित साधने के लिए तबादले किए जा रहे हैं: बीजेपी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने मध्यप्रदेश सरकार पर हमला बोला है. राकेश सिंह ने कहा कि कमलनाथ सरकार को 1 दिन भी सत्ता में रहने का हक नहीं है. प्रदेश में बिजली कटौती सहित कई मुद्दों को गिनाते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार कोई भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं कर पा रही है. कानून व्यवस्था चौपट है, कर्ज माफी हो नहीं पा रही है. युवाओं से वादे किए पूरे नहीं हुए हैं.

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि अभी सत्ता को 5 महीने ही हुए हैं और जनता कांग्रेस सरकार को कोसने लगी है. जनता के हितों की खातिर कांग्रेस को इस्तीफा देकर सत्ता से हट जाना चाहिए. प्रदेश में हो रहे तबादलों पर भी राकेश सिंह ने प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि देश में किसी भी राज्य में ऐसा नहीं हुआ है. कांग्रेस सरकार तबादला उद्योग चला रही है. आर्थिक हित साधने के लिए तबादले किए जा रहे हैं.

सिंह ने विधायक नारायण त्रिपाठी और सांसद गणेश सिंह के विवाद पर राकेश सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि कोई गड़बड़ी नहीं है दोनों के बीच कोई विवाद नहीं है. उन्होंने कांग्रेस सरकार को खुद की गलतियों से सत्ता से जाने की बात भी कही है.

Web Title: BJP Says madhya pradesh kamal nath govt does not have the right to stay in power for a day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे