भाजपा ने ईडी की छापेमारी पर कहा, "आप, राजद और बीआरएस भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए खेल रही हैं विक्टिम कार्ड, जनता चाहती है उन्हें सजा मिले"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 12, 2023 12:17 PM2023-03-12T12:17:22+5:302023-03-12T12:25:51+5:30

भाजपा ने भारत राष्ट्र समिति, राष्ट्रीय जनता दल और आम आदमी पार्टी जैसी विपक्षी पार्टियों की मजम्मत करते हुए हुए कहा कि भ्रष्टाचार में सिर से पैर तक डूबी ये पार्टियां और इनके नेता ईडी एक्शन पर विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं लेकिन जनता को जवाब देने का साहस नहीं कर पा रहे हैं।

BJP said on ED raid, "AAP, RJD and BRS are playing victim card to save corrupt leaders, public wants them punished" | भाजपा ने ईडी की छापेमारी पर कहा, "आप, राजद और बीआरएस भ्रष्ट नेताओं को बचाने के लिए खेल रही हैं विक्टिम कार्ड, जनता चाहती है उन्हें सजा मिले"

फाइल फोटो

Highlightsभारतीय जनता पार्टी ने ईडी द्वारा आप, राजद और बीआरएस के खिलाफ छापेमारी को सही ठहरायाबीआरएस, राजद और आप जैसी विपक्षी पार्टियां सिर से पैर तक भ्रष्टाचार में डूबी हैंदेश की जनता चाहती है कि एजेंसियों की मदद से अदालत भ्रष्टाचारियों को सख्त सबक सिखाए

दिल्लीभारतीय जनता पार्टी ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा विभिन्न क्षेत्रीय दलों के नेताओं के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि देश की जनता भ्रष्ट नेताओं और उनकी पार्टियों के खिलाफ है। देश की जनता चाहती है उनके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन हो ताकि देश में कोई भी राजनीतिक दल भ्रष्टातार करने की हिम्मत न कर सके।

भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने बीते शनिवार को तेलंगाना की सत्ताधारी भारत राष्ट्र समिति, बिहार की राष्ट्रीय जनता दल और दिल्ली की आम आदमी पार्टी जैसी विपक्षी पार्टियों की मजम्मत करते हुए हुए कहा कि भ्रष्टाचार में सिर से पैर तक डूबी ये पार्टियां और इनके नेता विक्टिम कार्ड तो खेल रहे हैं लेकिन भ्रष्टाचार के आरोपों पर जनता को कोई जवाब देने का साहस नहीं कर पा रही हैं।

पार्टी मुख्यालय में गौरव भाटिया ने कहा कि आज के समय की जनता भ्रष्टाचार के मुद्दे पर बेहद जागरूक हैं और उनकी इच्छा है कि कानून भ्रष्टाचारियों को ऐसा सबक सिखाए कि भविष्य में कोई ऐसा करने की हिमाकत न कर सके।

इसके साथ ही भातिया ने दावा किया कि जहां इन पार्टियों के नेता अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार भी नहीं कर रहे हैं और पूछताछ में सहयोग भी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "भ्रष्ट आरोपों में फंसे नेता बेदाग सामने नहीं आ रहे हैं लेकिन बावजूद उसके सार्वजनिक रूप से वो दावा कर रहे हैं कि भ्रष्टाचार में शामिल नहीं हैं।"

गौरव भाटिया ने आगे और तीखा हमला करते हुए कहा, "जांच एजेंसियां पूरे सबूत के साथ भ्रष्टाचार में लिप्त दलों के नेताओं के खिलाफ ​​कार्रवाई कर रही हैं। जिस तरह एक-एक कर भ्रष्टाचारी नेता पकड़े जा रहे हैं। अपने बचाव में वो कभी विक्टिम कार्ड तो कभी इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं लेकिन जब जनता उनसे सवाल पूछती है तो वो खामोश हो जाती हैं।"

भाजपा प्रवक्ता ने बिहार की सत्ता में साझेदारी कर रही राजद पर हमला बोलते हुए कहा, "राजद बिहार में जंगल राज और भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है। बिहार की जनता लालू प्रसाद और उनकी पार्टी की सारी असलियत जानती है और आने वाले चुनाव में उन्हें अपने वोट से जवाब देगी।"

उन्होंने कहा कहा, "सभी भ्रष्ट क्षेत्रीय दलों और उनके नेताओं को भ्रष्टाचार के खिलाफ न्याय के कठघरे में लाया जाएगा। देश के लोग भ्रष्टाचारियों को यह महसूस कराना चाहते हैं कि वे कानून से ऊपर नहीं हैं। इसके लिए वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आशीर्वाद देते रहे हैं।"

Web Title: BJP said on ED raid, "AAP, RJD and BRS are playing victim card to save corrupt leaders, public wants them punished"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे