समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बीजेपी के बागी सांसद अंशुल वर्मा, सुबह चौकीदार को सौंपा था इस्तीफा

By आदित्य द्विवेदी | Published: March 27, 2019 02:00 PM2019-03-27T14:00:11+5:302019-03-27T14:09:03+5:30

अंशुल वर्मा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम खान की मौजूदगी में समाजवादी पार्टी ज्वॉइन की।

BJP rebel MP from hardoi Anshul Verma joins Samajwadi Party in presence of Akhilesh Yadav | समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बीजेपी के बागी सांसद अंशुल वर्मा, सुबह चौकीदार को सौंपा था इस्तीफा

समाजवादी पार्टी में शामिल हुए बीजेपी के बागी सांसद अंशुल वर्मा, सुबह चौकीदार को सौंपा था इस्तीफा

उत्तर प्रदेश के हरदोई से बीजेपी के बागी सांसद अंशुल वर्मा ने समाजवादी पार्टी ज्वॉइन कर ली है। उन्होंने बुधवार सुबह ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। अंशुल वर्मा ने पार्टी पर तंज कसते हुए प्रदेश कार्यालय के चौकीदार को अपना इस्तीफा सौंपा। बीजेपी ने लोकसभा उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें उनका टिकट काट दिया गया था। इसके बाद से ही वो बगावती तेवर में नजर आ रहे थे। वर्मा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव और आजम खान की मौजूदगी में पार्टी ज्वॉइन की।

अंशुल वर्मा सपा के कद्दावर नेता आजम खान के साथ अखिलेश यादव से मिलने सपा मुख्यालय पहुंचे थे। अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद उन्होंने पार्टी ज्वॉइन कर ली। माना जा रहा है कि उन्हें सपा के टिकट पर गठबंधन प्रत्याशी बनाया जा सकता है।

अंशुल वर्मा का कहना था कि पार्टी ने जानबूझकर दलितों की उपेक्षा कर रही है इसलिए दलित सांसदों के टिकट काटे गए। भाजपा ने हरदोई से अब पूर्व सांसद जय प्रकाश रावत को प्रत्याशी बनाया है। इस्तीफा सौंपने पर उन्होंने कहा कि मुझे असली चौकीदार को ही अपना इस्तीफा सौंपना ठीक लगा। इस्तीफा सौंपने के बाद पार्टी के प्रदेश कार्यालय से निकलकर अंशुल बोले- विकास किया है, विकास करेंगे, अंशुल थे अंशुल ही रहेंगे, चौकीदार न कहेंगे।


Web Title: BJP rebel MP from hardoi Anshul Verma joins Samajwadi Party in presence of Akhilesh Yadav