रविशंकर प्रसाद ने 'राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस' पर कहा- खोदा पहाड़ निकली चुहिया, येदियुरप्पा पर लगे आरोपों का दिया ये जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: March 22, 2019 05:47 PM2019-03-22T17:47:07+5:302019-03-22T17:47:07+5:30

 इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख पित्रोदा ने कहा है कि अगर भारतीय वायुसेना ने 300 आतंकी मारे हैं तो ठीक है। वह बस इतना जानना चाहते हैं कि क्या इसके और तथ्य मुहैया कराये जा सकते हैं ?

BJP Ravi shankar prasad takes dig on Sam Pitroda comment IAF strike rahul Gandhi PC | रविशंकर प्रसाद ने 'राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस' पर कहा- खोदा पहाड़ निकली चुहिया, येदियुरप्पा पर लगे आरोपों का दिया ये जवाब

रविशंकर प्रसाद ने 'राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस' पर कहा- खोदा पहाड़ निकली चुहिया, येदियुरप्पा पर लगे आरोपों का दिया ये जवाब

Highlightsरविशंकर प्रसाद ने कहा, ''कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की सुबह से प्रतीक्षा करते जब दोपहर में चीजें सामने आई तो पता लगा की खोदा पहाड़ निकली चुहियां।कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहने के दौरान बीएस येदियुरप्पा ने 1800 करोड़ रुपये बीजेपी के शीर्ष नेताओं को पहुंचाये।

भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के वरिष्ट नेता और कैबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा। रविशंकर प्रसाद ने कहा, हम आज(22 मार्च)  को सुबह से बीजेपी दफ्तर में बैठकर राहुल गांधी के प्रेस कॉन्फ्रेंस का इंतजार कर रहे थे, हमें बताया गया था कि राहुल गांधी बीजेपी के खिलाफ कोई बहुत बड़े घोटाले का खुलासा करने वाले हैं लेकिन सुबह से ही वह प्रेस कॉन्फ्रेंस टाली जा रही है। 

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''कांग्रेस की प्रेस कॉन्फ्रेंस की सुबह से प्रतीक्षा करते जब दोपहर में चीजें सामने आई तो पता लगा की खोदा पहाड़ निकली चुहियां। लेकिन यहां तो चुहियां भी नहीं निकली।''

रविशंकर प्रसाद ने कहा, ''सैम पित्रोदा राहुल गांधी के सलाहकार, नीतिकार और उनके अभियान प्रमुख हैं, आज उन्होंने बालाकोट एयर स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं। वो कोई आम आदमी नही हैं, बल्कि राहुल गाँधी के चुनावी सलाहकार हैं। अगर वह अपने बयान पर कायम है तो इसका सीधा मतलब है कि कांग्रेस की भी वही नीति और सोच है।''


रविशंकर प्रसाद ने कहा, 'सैम पित्रोदा ने बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सबूत मांगकर भारत की सेना का मनोबल गिराने का काम किया है।'

कर्नाटक के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा पर कांग्रेस के आरोप पर रविशंकर प्रसाद ने कहा, जिस डायरी के पन्नों के आधार कांग्रेस ने आरोप लगाए, उसकी प्रामाणिकता को खुद डी. शिवकुमार आयकर विभाग के छापे के दौरान नकार चुके हैं।

कांग्रेस की ओर से कहा गया है कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहने के दौरान बीएस येदियुरप्पा ने 1800 करोड़ रुपये बीजेपी के शीर्ष नेताओं को पहुंचाये। कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एक डायरी का जिक्र करते हुए कहा, 'इसमें येदियुरप्पा सहित कई सीनियर बीजेपी नेताओं के नाम हैं और जो खुद को चौकीदार कहते हैं उन्हें इसकी जांच करानी चाहिए।'



वहीं, वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, सैम पित्रोदा का बयान ये दिखलाता है कि हमने जो किया वो गलत था। जबकि ऐसा तो विश्व के किसी देश, यहां तक की OIC ने भी नहीं कहा, केवल पाकिस्तान ने ये बात कही। पित्रोदा का आज का ये बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

जनता कांग्रेस को देगी करारा जवाब : श्रीकांत शर्मा

बालाकोट एयर स्ट्राइक पर सवाल उठाने संबंधी, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के बयान पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति के कारण जो लोग सेना को बदनाम कर रहे हैं, जनता अपने वोट से उन्हें करारा जवाब देग।

ऊर्जा मंत्री एवं राज्य सरकार के प्रवक्ता शर्मा ने कहा कि अपने अध्यक्ष राहुल गांधी के इशारे पर कांग्रेस सैन्यकर्मियों का मनोबल गिराने में संलग्न है। सपा—बसपा और कांग्रेस के समर्थक ऊलजलूल बयानबाजी कर रहे हैं और सेना के साहस का अपमान कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर अब समूचा विश्व हमारे साथ है। आतंकवाद पर जब हमने आक्रामक रूख अपनाया तो ऐसी बयानबाजी की जा रही है। एयर स्ट्राइक कर भारत ने विश्व को संदेश दिया कि आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पित्रोदा और रामगोपाल की बयानबाजी शर्मनाक:  महेन्द्र नाथ पाण्डेय

भारतीय जनता पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने शुक्रवार को कहा कि पुलवामा में हुए आंतकी हमले और एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा और सपा नेता रामगोपाल यादव द्वारा की गई 'बयानबाजी' शर्मनाक है ।

पाण्डेय ने कहा कि विपक्षी नेता बार-बार सेना और सैनिकों को अपमानित कर रहे हैं । सेना की कार्रवाई पर संदेह जताकर वह कौन सा संदेश देना चाह रहे हैं ? ‘‘देश की जनता आतंकियों का गुणगान और उनकी रिहाई करने वालों का हिसाब चुनाव में जरूर करेगी ।’’ 

क्या था कांग्रेस के प्रमुख सैम पित्रोदा का सवाल

 इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख पित्रोदा ने कहा है कि अगर भारतीय वायुसेना ने 300 आतंकी मारे हैं तो ठीक है। वह बस इतना जानना चाहते हैं कि क्या इसके और तथ्य मुहैया कराये जा सकते हैं ? उन्होंने कहा कि एक नागरिक होने के कारण उन्हें यह जानने का हक है और अगर वह इसके बारे में पूछ रहे हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि वह राष्ट्रवादी नहीं हैं।

Web Title: BJP Ravi shankar prasad takes dig on Sam Pitroda comment IAF strike rahul Gandhi PC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे