बीजेपी का आरोप, विदेशी कंपनी के 'लॉबीस्ट' के तौर पर काम कर रहे हैं राहुल गांधी

By भाषा | Published: February 12, 2019 07:41 PM2019-02-12T19:41:28+5:302019-02-12T19:41:28+5:30

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की आलोचना करने के लिए राहुल ने एयरबस के जिस ईमेल का जिक्र किया, उसमें लड़ाकू विमान की खरीदारी नहीं, बल्कि किसी हेलीकॉप्टर सौदे का उल्लेख है।

BJP Ravi shankar prasad says congress work like foreign lobbyist | बीजेपी का आरोप, विदेशी कंपनी के 'लॉबीस्ट' के तौर पर काम कर रहे हैं राहुल गांधी

बीजेपी का आरोप, विदेशी कंपनी के 'लॉबीस्ट' के तौर पर काम कर रहे हैं राहुल गांधी

भाजपा ने मंगलवार को राहुल गांधी पर विदेशी कंपनियों के ‘‘लॉबीस्ट’’ के रूप में काम करने का आरोप लगाया । पार्टी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिये जिस ई मेल का हवाला दिया है, वह राफेल विमान सौदे पर नहीं बल्कि किसी हेलीकाप्टर सौदे से जुड़ा है। भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए इसे ‘‘बेशर्मी और गैरजिम्मेदारी की पराकाष्ठा’’ बताया।

भाजपा नेता का यह बयान ऐसे समय में आया है जब मीडिया में आयी एक खबर की पृष्ठभूमि में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर उद्योगपति अनिल अंबानी के ‘‘बिचौलिये’’ की तरह काम करने और सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि प्रधानमंत्री ने जो किया है वह देशद्रोह है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री की आलोचना करने के लिए राहुल ने एयरबस के जिस ईमेल का जिक्र किया, उसमें लड़ाकू विमान की खरीदारी नहीं, बल्कि किसी हेलीकॉप्टर सौदे का उल्लेख है।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने  एयरबस को किया कटघरे में खड़ा?

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने एयरबस को भी कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि यूरोपीय विमान निर्माता कंपनी पूर्ववर्ती कांग्रेस नीत सरकार में हुए सौदों को लेकर संदेह के घेरे में है। उन्होंने राहुल गांधी से इस बात का जवाब देने को कहा कि उन्हें कंपनी का आंतरिक ईमेल कैसे मिला। उन्होंने राहुल गांधी पर विदेशी कंपनी के ‘‘लॉबीस्ट’’ के तौर पर काम करने का आरोप लगाया।

मंत्री ने कहा , ‘‘इससे बड़ी और कोई बात नहीं सामने आ सकती कि वह विदेशी कंपनी के लाबीस्ट के तौर पर काम कर रहे हैं ।’’प्रसाद ने कहा कि गांधी परिवार से आने वाले पूर्व प्रधानमंत्रियों के कार्यकाल के दौरान हुए कई संदेहास्पद रक्षा सौदों को लेकर भाजपा के उनके साथ गंभीर मतभेद हैं, लेकिन उन पर कभी देशद्रोह का आरोप नहीं लगाया गया।

केंद्रीय मंत्री ने कहा, उन्होंने (राहुल गांधी ने) हमारे ईमानदार प्रधानमंत्री पर आरोप लगाकर स्वयं पर कीचड़ उछाली है। हम जनता के सामने उनके झूठ का पर्दाफाश करेंगे।

प्रसाद ने कहा, " राहुल गांधी झूठ की मशीन हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाने के चक्कर में सभी सीमा पार कर दी है । ’’ उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी का पूरा खानदान समय-समय पर देश को लूटता रहा है। ‘‘ जमीन घोटाले और शेयर लूट के आरोप में मां-बेटा बेल (जमानत) पर हैं। उनका बहनोई रॉबर्ट वाड्रा अपनी मां के साथ जांच के घेरे में हैं।

Web Title: BJP Ravi shankar prasad says congress work like foreign lobbyist

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे