'राम मंदिर पर बिल आया तो विपक्ष करेगा समर्थन' कांग्रेस ने दिया जवाब- बीजेपी की सरकार तो प्राइवेट बिल क्यों?

By पल्लवी कुमारी | Published: November 2, 2018 02:56 AM2018-11-02T02:56:57+5:302018-11-02T02:56:57+5:30

बीजेपी नेता राकेश सिन्हा  एक के बाद एक ट्वीट कर पूछा कि क्या समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू जैसे नेता उनके विधेयक को समर्थन देंगे जो भाजपा और आरएसएस से हमेशा राम मंदिर के बारे में पूछते रहते हैं।

bjp rakesh sinha ask opposition will you back bill on Ram temple, congress says why need private bill | 'राम मंदिर पर बिल आया तो विपक्ष करेगा समर्थन' कांग्रेस ने दिया जवाब- बीजेपी की सरकार तो प्राइवेट बिल क्यों?

'राम मंदिर पर बिल आया तो विपक्ष करेगा समर्थन' कांग्रेस ने दिया जवाब- बीजेपी की सरकार तो प्राइवेट बिल क्यों?

 बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने एक नवम्बर को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए वह एक निजी विधेयक लाएंगे। साथ ही उन्होंने पूछा कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत अन्य विपक्षी नेता इसका समर्थन करेंगे। इसपर पलटवार करते हुए राकेस सिन्हा से पूछा-  जब बीजेपी की सरकार है तो फिर उन्हें प्राइवेट बिल लाने की क्या जरूरत है? 

कांग्रेस ने कहा, जब नरसिंह राव सरकार इस बारे में कानून लाई थी, तब बीजेपी ने ही इसका विरोध किया था। अब क्या हुआ? टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा कहा, अगर बीजेपी राम मंदिर निर्माण को लेकर वाकई गंभीर है तो फिर सिन्हा को प्राइवेट बिल लाने की क्या जरूरत है? सरकार उनकी है तो क्यों नहीं सरकार यह बिल लाती है? 

कांग्रेस ने कहा- सच्चाई ये है कि  नरेन्द्र मोदी सरकार राम मंदिर पर अध्यादेश या बिल ना ला सकती

खेड़ा ने आगे कहा, सच्चाई ये है  कि तकनीकी तौर पर नरेन्द्र मोदी सरकार राम मंदिर मामले में अध्यादेश या बिल ना ला सकती है, क्योंकि पी.वी. नरसिंह वाली सरकार ने तो पहले ही जमीन अधिग्रहण का कार्य कर चुकी है। बीजेपी हमेशा ही राम मंदिर के नाम भक्तो बेवकूफ बनाने का काम करती है। 

बीजेपी नेता राकेश सिन्हा  एक के बाद एक राम मंदिर को लेकर किए कई ट्वीट 

बता दें कि बीजेपी नेता राकेश सिन्हा  एक के बाद एक ट्वीट कर पूछा कि क्या समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी और तेदेपा अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू जैसे नेता उनके विधेयक को समर्थन देंगे जो भाजपा और आरएसएस से हमेशा राम मंदिर के बारे में पूछते रहते हैं। 




सिन्हा ने ट्वीट किया, ‘‘ जो लोग भाजपा, आरएसएस को उलाहना देते रहते हैं कि राम मंदिर की तारीख़ बताए... उनसे सीधा सवाल क्या वे मेरे निजी विधेयक का समर्थन करेंगे ? समय आ गया है दूध का दूध पानी का पानी करने का।’’ 


उन्होंने अपने ट्वीट को राहुल गांधी, अखिलेश यादव, सीताराम येचुरी, लालू प्रसाद, मायावती से टैग कर दिया । 

सिन्हा ने पूछा कि अयोध्या में राम मंदिर पर उनके निजी विधेयक का प्रस्ताव क्या ये लोग लिखेंगे ? इस विषय पर तारीख पूछने वाले जवाब भेजें। 

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: bjp rakesh sinha ask opposition will you back bill on Ram temple, congress says why need private bill

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे