होली के बाद अपनी नई टीम का ऐलान करेंगे BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा, RSS के साथ मंथन कर लेंगे फैसला

By नितिन अग्रवाल | Published: March 9, 2020 07:49 AM2020-03-09T07:49:15+5:302020-03-09T07:49:15+5:30

भाजपा की शीर्ष संस्था संसदीय बोर्ड में अरु ण जेटली, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार के निधन से तीन स्थान रिक्त हैं. 11 सदस्यीय बोर्ड में फिलहाल 8 ही सदस्य हैं.

BJP president JP Nadda will announce his new team after Holi | होली के बाद अपनी नई टीम का ऐलान करेंगे BJP के अध्यक्ष जेपी नड्डा, RSS के साथ मंथन कर लेंगे फैसला

जेपी नड्डा, राष्ट्रीय अध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी (फाइल फोटो)

Highlightsभाजपा में केंद्रीय पदाधिकारियों को लेकर माथापच्ची का दौर चल रहा है. पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा होली के बाद अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं.जे. पी. नड्डा इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ नेतृत्व के साथ इसे लेकर चर्चा कर सकते हैं.

भाजपा में केंद्रीय पदाधिकारियों को लेकर माथापच्ची का दौर चल रहा है. पार्टी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा होली के बाद अपनी नई टीम का ऐलान कर सकते हैं. इसके साथ ही सर्वोच्च संस्था संसदीय बोर्ड में खाली हुए तीन पदों के लिए वरिष्ठ नेताओं के नामों पर भी मंथन का दौर चल रहा है. सूत्रों के अनुसार जे. पी. नड्डा इसके लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ नेतृत्व के साथ इसे लेकर चर्चा कर सकते हैं.

बताया जाता है कि 15 से 17 मार्च तक बंगलुरु में होने वाली संघ की प्रतिनिधि सभा की बैठक में नड्डा भी शामिल होंगे. उस समय वह संघ के शीर्ष नेताओं के साथ नई कार्यकारिणी और केंद्रीय पदाधिकारियों के नामों पर चर्चा हो सकती है. पार्टी संविधान के तहत केंद्रीय कार्यकारणी में 25 प्रतिशत नेताओं को बदले जाने की बाध्यता है हालांकि उम्मीद की जा रही है कि इस बार इससे ज्यादा नए चेहरे नजर आ सकते हैं.

कहा जा रहा है कि नए नेतृत्व की नई कतार तैयार करने की मंशा से इस बार ज्यादा युवा नेता नड्डा की नई टीम में नजर आ सकते हैं. दरअसल भाजपा की शीर्ष संस्था संसदीय बोर्ड में अरु ण जेटली, सुषमा स्वराज और अनंत कुमार के निधन से तीन स्थान रिक्त हैं.

11 सदस्यीय बोर्ड में फिलहाल 8 ही सदस्य हैं. इनमें संसदीय दल के नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष नड्डा के अरिक्त पूर्व अध्यक्ष अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, राज्यसभा में नेता थावरचंद गहलोत, उपाध्यक्ष शिवराज सिंह चौहान और संगठन महामंत्री बी. एल. संतोष शामिल हैं.

मौजूदा नेता नए बोर्ड में भी शामिल होंगे लेकिन तीन रिक्त पदों के लिए कई नामों पर विचार चल रहा है. इन नेताओं के नामों की चर्चा महत्वपूर्ण पदों के लिए जिन नेताओं के नाम लिए जा रहे हैं उनमें कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा, केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण, प्रकाश जावड़ेकर, उपाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, रमन सिंह और असम के हेमंत विस्वसर्मा का नाम शामिल है.

Web Title: BJP president JP Nadda will announce his new team after Holi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे