बिहार चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंकने प्रदेश जाएंगे नड्डा, जीत का मंत्र देने के साथ-साथ करेंगे तैयारियों का आगाज

By नितिन अग्रवाल | Published: February 17, 2020 08:10 AM2020-02-17T08:10:36+5:302020-02-17T08:10:36+5:30

नड्डा 22 फरवरी को बिहार जाएंगे. वह 11 जनपदों के जिला कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे. उनके दौरे से पहले बिहार के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रदेश के नेताओं और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया.

BJP President JP Nadda go to set the bugle of preparations for Bihar election | बिहार चुनाव की तैयारियों का बिगुल फूंकने प्रदेश जाएंगे नड्डा, जीत का मंत्र देने के साथ-साथ करेंगे तैयारियों का आगाज

महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली चुनाव में लगातार हार का सामना करने के बाद भाजपा को बिहार से खासी उम्मीदें हैं.

Highlightsपार्टी की कमान संभालने के बाद जे. पी. नड्डा पहली बार बिहार जा रहे हैं.बिहार से ताल्लुक तथा चुनाव के चलते नड्डा के दौरे के खास मायने हैं.

भाजपा ने दिल्ली चुनाव के बाद बिहार विधानसभा के मुकाबले की तैयारियां शुरू कर दी हैं. पार्टी की कमान संभालने के बाद जे. पी. नड्डा पहली बार बिहार जा रहे हैं. जहां वह पार्टी को चुनाव के लिए जीत का मंत्र देने के साथ साथ तैयारियों का आगाज भी करेंगे.

पार्टी सूत्रों के अनुसार, नड्डा 22 फरवरी को बिहार जाएंगे. वह 11 जनपदों के जिला कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे. उनके दौरे से पहले बिहार के प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने प्रदेश के नेताओं और जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की. इसमें प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय समेत अन्य पदाधिकारियों ने भाग लिया.

बिहार से ताल्लुक तथा चुनाव के चलते नड्डा के दौरे के खास मायने हैं. नड्डा के नेतृत्व में लड़ा जाने वाला यह पहला विधानसभा चुनाव होगा. हालांकि उन्हे दिल्ली चुनाव से पहले ही पार्टी की कमान सौंपी गई थी लेकिन, तब तक अमित शाह चुनाव की बिसात पर चालें तय कर चुके थे. महाराष्ट्र, झारखंड और दिल्ली चुनाव में लगातार हार का सामना करने के बाद भाजपा को बिहार से खासी उम्मीदें हैं.

यह चुनाव नड्डा के लिए अग्निपरीक्षा होगी. नड्डा को पार्टी विस्तार के साथ उन राज्यों में सत्ता बचाए रखनी होगी जहां मौजूदा दौर में या तो सत्ता संभाल रहे हैं या फिर गठबंधन के सहयोगी के रूप में सरकार का हिस्सा हैं. नड्डा को बिहार की सत्ता में गठबंधन की वापसी का खाका भी तैयार करना होगा. संगठन को दुरु स्त करने के लिए वह प्रदेश पदाधिकारियों के साथ मिलकर रणनीति तैयार करेंगे.

Web Title: BJP President JP Nadda go to set the bugle of preparations for Bihar election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे