BJP President Election: नेतृत्व मेरे साथ है, तो मैं पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ूंगा: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा

By पल्लवी कुमारी | Published: January 20, 2020 08:09 AM2020-01-20T08:09:33+5:302020-01-20T17:31:52+5:30

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल पिछले वर्ष जनवरी में पूरा हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव को टाल दिया गया था। अमित शाह के बतौर गृह मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद जून, 2019 में जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

BJP president election today JP Nadda Likely To Take Over Amit Shah As New BJP Chief | BJP President Election: नेतृत्व मेरे साथ है, तो मैं पूरी ताकत के साथ आगे बढ़ूंगा: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर ANI न्यूज एजेंसी

Highlights चुनावी प्रक्रिया के तहत 20 जनवरी को सुबह 10 से 12:30 तक नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है।नामांकन के लिए निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद नड्डा के नाम की घोषणा की जाएगी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का आज अध्यक्ष पद के लिए चुनाव है। बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा का निर्विरोध चुने जाना तय है। जेपी नड्डा का अध्यक्ष पद पर विधिवत ताजपोशी की जाएगी। पिछले 6 साल से केंद्र की सत्ता में विराजमान बीजेपी को आज नया पार्टी अध्यक्ष मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे। चुनावी प्रक्रिया के तहत 20 जनवरी को सुबह 10 से 12:30 तक नामांकन के लिए निर्धारित किया गया है। डेढ़ बजे तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।

------------

आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने पार्टी की रीति-नीति के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि हम कैसे दूसरी पार्टियों से अलग हैं। हम सिर्फ नीतियों में और नीतियों की बारीकियों में ही अलग नहीं हैं बल्कि उनके नतीजे भी अलग हैं: भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष

एक कार्यकर्ता, लगातार जो भी उसकी शक्ति-सामर्थ है, उसे लेकर चलता रहे, जब जो जिम्मेदारी मिले उसे निभाता रहे और अपना उत्तम से उत्तम देने का प्रयास करता रहे, ये नड्डा जी में हमने भली-भांति देखा है: पीएम मोदी

हम लंबे समय तक मां भारती की सेवा करने के लिए आए लोग हैं। हमें सदियों तक ये काम करना है। और जिन आशा-आकांक्षाओं के कारण इस दल का जन्म हुआ है, उसे पूरे किए बिना चैन से बैठना नहीं है: पीएम मोदी

भाजपा की दूसरी विशेषता रही है कि पार्टी चले लेकिन लोकतांत्रिक मूल्यों के आधार को मजबूती मिलती रहे। भाजपा की विशेषता रही है कि हमें एक सुचारू रूप से चलने वाली व्यवस्था से जुड़ने वाले दल की तरह आगे बढ़ना चाहिए: पीएम मोदी

आज हम सबके लिए हर्ष, आनंद और गौरव का विषय है कि भाजपा ने एक बार फिर अपनी परंपरा का नेतृत्व करते हुए एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में अपने करियर की शुरुआत करने वाले श्री जे पी नड्डा को हमारा राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्विरोध चुना है: अमित शाह

सौम्य व्यक्तित्व, मृदुभाषी, दक्ष रणनीतिकार, कुशल संगठनकर्ता व साधारण कार्यकर्ता श्री जगत प्रकाश नड्डा जी को सर्वसम्मति से भारतीय जनता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक शुभकामनाएं।

BJP President Election LIVE: यहां देखें बीजेपी अध्यक्ष पद के चुनाव का लाइव अपडेट

बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर जेपी नड्डा को अध्यक्ष पद के लिए बधाई दी। 

- गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव बीजेपी अध्यक्ष के लिए पेश किया है। 

- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा को लेकर कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि वह बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। उनके अंदर  संगठनात्मक खूबियां हैं।  

- थोड़ी देर में बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा नामांकन करेंगे। 

- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम को नए बीजेपी अध्यक्ष का सम्मान करेंगे। 

- बीजेपी मुख्यालय में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सहित कई नेता मौजूद हैं।

नामांकन के लिए निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद नड्डा के नाम की घोषणा की जाएगी। चुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह द्वारा जारी चुनाव कार्यक्रम में कहा गया है कि यदि आवश्यकता पड़ी तो 21 जनवरी को सुबह 10 से दो बजे के दौरान मतदान कराया जाएगा। 

पार्टी के एक पदाधिकारी ने बताया कि अध्यक्ष का चुनाव सर्वसम्मति से किया जाता रहा है और इसके लिए पूरी चुनावी प्रक्रिया का पालन किया जाता है। चुनाव के लिए सभी प्रदेशाध्यक्षों, संगठन महामंत्रियों और राज्यों में कोर ग्रुप के सदस्यों को 20 जनवरी को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय पहुंचने के लिए कहा गया है। 

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का कार्यकाल पिछले वर्ष जनवरी में पूरा हो गया था, लेकिन लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव को टाल दिया गया था। अमित शाह के बतौर गृह मंत्री केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद जून, 2019 में जेपी नड्डा को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था।

Read in English

English summary :
BJP President Election Live Updates in Hindi: Bharatiya Janata Party which has been in power at the Center for the last 6 years, will get a new party president today. Many senior leaders including Prime Minister Narendra Modi, Amit Shah will be present there.


Web Title: BJP president election today JP Nadda Likely To Take Over Amit Shah As New BJP Chief

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे