NDA गठबंधन पर बोले अमित शाह, कहा- नीतीश से गठबंधन नहीं टूटेगा

By धीरज पाल | Published: July 12, 2018 03:54 PM2018-07-12T15:54:21+5:302018-07-12T15:58:56+5:30

पटना में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने NDA गठबंधन पर कहा कि नीतीश कुमार से गठबंधन नहीं टूटेगा। 

Bjp President Amit Shah Meets Bihar Chief Minister in bihar | NDA गठबंधन पर बोले अमित शाह, कहा- नीतीश से गठबंधन नहीं टूटेगा

NDA गठबंधन पर बोले अमित शाह, कहा- नीतीश से गठबंधन नहीं टूटेगा

बिहार, 12 जुलाई: पटना में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने NDA गठबंधन पर कहा कि नीतीश कुमार से गठबंधन नहीं टूटेगा। इसके अलावा अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने देश को बदला है। बता दें अमित शाह आज पटना में जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की आज मुलाकात की। इस मुलाकात में बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और रवि शंकर प्रसाद सहित राज्य से आने वाले सभी केन्द्रीय मंत्री मौजूद थे। इससे पहले कहा जा रहा था कि इस मुलाकात के बीच में 2019 के आम चुनावों के लिए सीटों के बंटवारे पर सहमति बन जाएगी।

बता दें कि बिहार प्रदेश के विस्तारकों के साथ बैठक की और संगठन विस्तार की समीक्षा कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की।  


 मालूम हो कि अमित शाह आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ अतिथि गृह में सुबह के नाश्ते पर मुलाकात किया। इससे पहले अनुमान लगाया जा रहा था कि बीजेपी और जदयू एक साथ ही आगे चलेंगे। 


दोनों पार्टीयों के संगठन के विस्तार के मौके पर अमित शाह ने कहा कि नीतीश हमारे साथ है और आगे भी रहेंगे। इसके अलावा शाह ने आगामी चुनाव पर कहा कि हम 40 में से 40 सीटें जीतेंगे। 2015 में हुए बिहार विधानसभा चुनाव के बाद शाह की यह पहली बिहार यात्रा है। हालांकि, तब और आज के समय में काफी बदलाव आ गया है। उस समय जद (यू) भाजपा से अलग महागठबंधन में था लेकिन अब भाजपा के साथ सरकार में है। वहीं, जद (यू) ने यह कह दिया है कि अगर भाजपा नहीं मानती है, तो वह 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है।'

हालांकि इस बैठको में भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव , उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और रवि शंकर प्रसाद सहित राज्य से आने वाले सभी केन्द्रीय मंत्री मौजूद थे।  

Web Title: Bjp President Amit Shah Meets Bihar Chief Minister in bihar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे