राहुल के ट्वीट से भड़की बीजेपी, कहा- 'आपके परनाना ने दिलाई थी चीन को UNSC में जगह'

By विनीत कुमार | Published: March 14, 2019 12:32 PM2019-03-14T12:32:35+5:302019-03-14T12:38:07+5:30

बीजेपी का यह जवाब राहुल के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी की चीन के साथ कूटनीति पर सवाल उठाये थे।

bjp on rahul gandhi tweet china would not be in UNSC had your great grandfather not gifted it | राहुल के ट्वीट से भड़की बीजेपी, कहा- 'आपके परनाना ने दिलाई थी चीन को UNSC में जगह'

राहुल के ट्वीट से भड़की बीजेपी, कहा- 'आपके परनाना ने दिलाई थी चीन को UNSC में जगह'

Highlightsराहुल गांधी के पीएम मोदी पर तंज के बाद बीजेपी ने दिया जवाबमसूद अजहर पर मिले झटके के बाद राहुल ने मोदी के चीन के साथ कूटनीति पर उठाये थे सवालराहुल ने पीएम मोदी को बताया था चीन के आगे कमजोर, लिखा था- 'डरते हैं पीएम'

कांग्रस अध्यक्ष राहुल गांधी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'शी जिनपिंग से डरने' के ट्वीट के बाद अब बीजेपी ने पलटवार किया है। बीजेपी ने राहुल के ट्वीट पर जवाब देते हुए लिखा है, ''चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में नहीं होता अगर आपके परनाना ने भारत की कीमत पर चीन को 'गिफ्ट' नहीं दिया होता।''

बीजेपी की ओर से साथ ही लिखा गया, 'भारत आपके परिवार की गलतियों को ठीक कर रहा है। आप निश्चित रहें क्योंकि भारत आतंक के खिलाफ लड़ाई को जरूर जीतेगा।' 

बीजेपी का यह जवाब राहुल के उस ट्वीट के बाद आया है जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने पीएम मोदी की चीन के साथ कूटनीति पर सवाल उठाये थे। राहुल गांधी ने मसूद अजहर के मसले पर भारत को मिले झटके के बाद लिखा था, 'कमजोर मोदी शी जिनपिंग से डरे हुए हैं। पीएम गुजरात में जिनपिंग के साथ झूला झूलते हैं, दिल्ली में गले लगाते हैं और चीन में उनके आगे झुकते हैं।'

गौरतलब है कि पुलवामा सहित भारत में कई आतंकी हमलों के जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को वैश्विक आंतकी घोषित करने के लिए यूएन में फ्रांस और अमेरिका की ओर से प्रस्ताव लाया गया था पर चीन ने बुधवार को इसे पर वीटो पावर का इस्तेमाल करते हुए निरस्त कर दिया। 

चीन के मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने की कोशिशों पर वीटो लगाने से यह मामला एक बार फिर कम से कम 6 महीने के लिए ठंडे बस्ते में चला गया। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन यह 'तकनीकी रोक' छह महीने के लिए वैध है और इसे आगे तीन महीने के लिए और बढ़ाया जा सकता है।

Web Title: bjp on rahul gandhi tweet china would not be in UNSC had your great grandfather not gifted it

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे