राज्यसभा उपचुनाव: भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशी, जय प्रकाश निषाद को बनाया उम्मीदवार

By स्वाति सिंह | Published: August 11, 2020 03:21 PM2020-08-11T15:21:45+5:302020-08-11T15:41:01+5:30

राज्यसभा की चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, उपचुनाव वाली सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार की जीत तय है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा किसको प्रत्याशी घोषित करेगी।

BJP names Jai Prakash Nishad as its candidate for UP Rajya Sabha by-election | राज्यसभा उपचुनाव: भाजपा ने घोषित किया प्रत्याशी, जय प्रकाश निषाद को बनाया उम्मीदवार

भारतीय जनता पार्टी ने 24 अगस्त को होने वाले राज्यसभा के उपचुनाव में जय प्रकाश निषाद को अपना प्रत्याशी बनाया है।

Highlights24 अगस्त को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP ) ने जयप्रकाश निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है। SP के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद यूपी में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है

नई दिल्ली: 24 अगस्त को होने वाले राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP ) ने जयप्रकाश निषाद को उम्मीदवार घोषित किया है। मालूम हो कि समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा के निधन के बाद यूपी में राज्यसभा की एक सीट खाली हुई है जिसके लिए बीजेपी ने उम्मीदवार घोषित किया है।

बता दें कि राज्यसभा की चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, उपचुनाव वाली सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार की जीत तय है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि भाजपा किसको प्रत्याशी घोषित करेगी। साल 2014 में केंद्र में  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद प्रदेश की राज्यसभा सीटों से दूसरे राज्यों के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली भेजकर उनका राजनीतिक समायोजन किया जाता रहा है।

गौरतलब है कि फिलहाल राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष हैं। उन्हें हाल ही में पूर्वांचल विकास बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया था। बेनी प्रसाद वर्मा के निधन से खाली हुई राज्यसभा की सीट का कार्यकाल वर्ष 2022 तक है। बीजेपी ने जयप्रकाश निषाद को राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाकर पिछड़ों पर दांव लगाया है। जयप्रकाश निषाद का कार्यकाल पांच मई 2022 तक रहेगा। 

Web Title: BJP names Jai Prakash Nishad as its candidate for UP Rajya Sabha by-election

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे