भाजपा सांसद वरुण गांधी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर बताया- दिख रहे हैं काफी 'गंभीर लक्षण'

By विनीत कुमार | Published: January 9, 2022 10:57 AM2022-01-09T10:57:54+5:302022-01-09T11:30:22+5:30

वरुण गांधी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने साथ ही कहा कि उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाया जाना चाहिए।

BJP MP Varun Gandhi tests corona positive, says with tweet have strong symptoms | भाजपा सांसद वरुण गांधी हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर बताया- दिख रहे हैं काफी 'गंभीर लक्षण'

वरुण गांधी कोरोना संक्रमित हुए (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: भाजपा सांसद वरुण गांधी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि कोरोना के उनमें काफी गंभीर लक्षण दिख रहे हैं। वरुण गांधी ने बताया कि पीलीभीत में वे तीन दिन से मौजूद हैं, और इस दौरान उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा, पीलीभीत में तीन दिन रहने के दौरान मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और लक्षण काफी मजबूत दिख रहे हैं। हम अब तीसरी लहर और चुनावी कैंपेन के बीच में हैं। चुनाव आयोग को उम्मीदवारों और राजनीतिक कार्यकर्ताओं को भी बूस्टर डोज लगाने का निर्देश देना चाहिए।

बता दें कि पीलीभीत में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। जिले में 24 घंटे में जिले में 12 नए केस सामने आए हैं। जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 20 हो गई है। वहीं, यूपी मे 8 जनवरी को 4223 नए कोरोना मामले सामने आए। एक शख्स की मौत भी बीमारी से हुई। राज्य में अब सक्रिय मामले बढ़कर 12,327 हो गए हैं।

पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी अक्सर अपनी ही भाजपा सरकार की आलोचना के लिए चर्चा में रहते हैं। पिछले ही महीने वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश सहित विभिन्न राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाने के फैसले और चुनावी रैलियों पर सवाल उठाते हुए कहा था कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है।

Web Title: BJP MP Varun Gandhi tests corona positive, says with tweet have strong symptoms

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे