बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने बनाई नई पार्टी, कहा– हरियाणा में हारने वाले हैं पार्टी के 90 फीसदी MP, एमएलए

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: July 4, 2018 08:50 AM2018-07-04T08:50:56+5:302018-07-04T09:09:16+5:30

अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी ने एक बार फिर से अपनी पार्टी के खिलाफ बोला है।

bjp mp said 90 percent of mp and mla of bjp will lose in haryana | बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने बनाई नई पार्टी, कहा– हरियाणा में हारने वाले हैं पार्टी के 90 फीसदी MP, एमएलए

बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने बनाई नई पार्टी, कहा– हरियाणा में हारने वाले हैं पार्टी के 90 फीसदी MP, एमएलए

नई दिल्ली, 4 जुलाई: अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले हरियाणा कुरुक्षेत्र सांसद राजकुमार सैनी ने एक बार फिर से अपनी पार्टी के खिलाफ बोला है। उन्होंने कहा है कि हरियाणा में भाजपा के 90 फीसदी एमपी, एमएलए चुनाव हारने वाले हैं। ये बात उन्होंने हाल ही में एक चैनल से बात करते हुए कही है। 

उन्होंने कहा है कि  चीफ मिनिस्टर और मिनिस्टर भी एमएलए हैं। ऐसे में भगवान ही जाने कौंन जीतेगा और कौन नहीं। ऐसा पहली बार नहीं है जब उन्होंने पार्टी के खिलाफ बयान दिया हो। वहीं, पार्टी से नाराजगी को लेकर पूछे गए सवाल में उन्होंने कहा कि मेरी नाराजगी जाट आंदोलन के वक्त जो मेरे साथ दुर्व्यवहार हुआ है, उसे लेकर है। सैनी ने आगे कहा कि यह नाराजगी अकेले उनकी नहीं है।

 बीजेपी ने उन लोगों के खिलाफ काम किया जिन लोगों ने उसे वोट दिया। साथ ही उन्होंने नई पार्टी बनाने की भी बात कही है। उन्होंने कहा कि वह जल्द नई पार्टी की घोषणा करेंगे। उन्होंने काह कि  चुनाव आयोग में पार्टी की औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। वहीं, सैनी ने कहा है कि बीते  तीन सालों से पार्टी से उनकी कोई बातचीत नहीं है। 

पार्टी की ओर से राजकुमार सैनी को कई नोटिस भी नहीं भेजा गया है। इस पर उन्होंने कहा कि उन्हें लगता होगा कि राजकुमार सैनी ड्रामा कर रहा है जबकि वह अपने पहले के बयान पर आज भी कायम हैं। उन्होंने 100 प्रतिशत आरक्षण की वकालत की और कहा कि आबादी के प्रतिशत के हिसाब से आरक्षण दिया जाना चाहिए। सैनी ने कहा कि मौका मिलने पर वह इसे हरियाणा में लागू करके दिखाएंगे। वहीं, सैनी के इस बयान पर अभी तक पार्टी की ओर से कोई जवाब नहीं आया है।

Web Title: bjp mp said 90 percent of mp and mla of bjp will lose in haryana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे