बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का दावा- रोज पीती हूं गोमूत्र, इसलिए नहीं हुआ मुझे कोरोना

By विनीत कुमार | Published: May 17, 2021 02:02 PM2021-05-17T14:02:43+5:302021-05-17T14:08:27+5:30

बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर अक्सर अपने बयानों को लेकर विवादों में रहती हैं। इस बार उन्होंने कोरोना महामारी पर कुछ ऐसा कहा है जिसकी चर्चा हो रही है।

BJP MP Pragya Singh Thakur says I dont have Covid because I drink cow urine every day | बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर का दावा- रोज पीती हूं गोमूत्र, इसलिए नहीं हुआ मुझे कोरोना

रोज पीती हूं गोमूत्र, इसलिए नहीं हुआ मुझे कोरोना: प्रज्ञा सिंह ठाकुर

Highlightsगोमूत्र पीने से फेफड़े को संक्रमण से बचाया जा सकता है: प्रज्ञा सिंह ठाकुरबीजेपी सांसद ने कहा- मैं हर दिन गोमूत्र अर्क लेती हूं, इसलिए मुझे कोरोना की कोई दवा नहीं लेनी पड़ीभोपाल में रविवार को एक कार्यक्रम में बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कही ये बातें

भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने देश में हाहाकार मचा रखा है। पिछले कुछ दिनों से वैसे नए मामलों में कमी नजर आने लगी है और पिछले करीब 26 दिनों पहली बार 24 घंटे में 3 लाख से कम नए केस आए हैं। इन सबके बीच बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है।

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कहा कि गोमूत्र पीने से फेफड़े को संक्रमण से बचाया जा सकता है और कोरोना को हराया जा सकता है। प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भोपाल में एक कार्यक्रम में रविवार को कहा, 'मैं भी हर दिन गोमूत्र अर्क लेती हूं। इसलिए मुझे कोई दवा नहीं लेनी पड़ी। मैं अभी तक कोरोना से भी संक्रमित नहीं हुई। हर किसी को देशी गाय रखनी चाहिए।'

बता दें कि गोमूत्र पीने से कोरोना के ठीक होने या नहीं होने को लेकर कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। साथ ही हाल में कई जानकार गोबर लगाने जैसी बातों के खिलाफ चेतावनी भी जारी कर चुके हैं।

कोरोना संकट में पहुचाती रही हूं मदद: प्रज्ञा सिंह

बहरहाल, प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने आगे कहा, 'कुछ लोग मेरे गायब होने को लेकर मेरे ऊपर इनाम घोषित करने जैसी बातें कह रहे हैं। ऐसे लोग संवैधानिक तौर पर अपराध कर रहे हैं। उन्हें माफ नहीं किया जा सकता। अपराधियों को सजा देने का काम भगवान का है। मैं लोगों को अपने घर से मदद पहुंचाती रही हूं।'

प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने साथ ही कहा कि वे अपने काम का प्रचार नहीं करती हैं और इसलिए लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर किसी को पीपल, बरगद और तुलसी का पेड़ लगाना चाहिए। 

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि अगर लोग ऐसे पेड़ लगाते हैं तो अलग से ऑक्सीजन की जरूरत नहीं होगी। बीजेपी सांसद ने भोपाल में एक करोड़ पेड़ लगाने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम में बीजेपी सांसद ने महामारी के दौरान लोगों से सावधानी बरतने की भी अपील की। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस के नियमों के पालन करने को लेकर भी अपील की।

Web Title: BJP MP Pragya Singh Thakur says I dont have Covid because I drink cow urine every day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे