प्रदूषण पर संसद में चर्चा: बीजेपी सांसद ने कहा- 'पहले दिल्ली के सीएम खांसते थे, अब पूरी दिल्ली खांस रही है'

By विनीत कुमार | Published: November 19, 2019 04:58 PM2019-11-19T16:58:00+5:302019-11-19T17:02:01+5:30

प्रदूषण पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि जब भी प्रदूषण दिल्ली में बड़ा मुद्दा आता है तो संसद से या फिर सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आवाज क्यों नहीं उठती है।

BJP MP Parvesh Verma alleges Delhi Chief minister Arvind kejriwal never take any step to stop air pollution | प्रदूषण पर संसद में चर्चा: बीजेपी सांसद ने कहा- 'पहले दिल्ली के सीएम खांसते थे, अब पूरी दिल्ली खांस रही है'

दिल्ली सरकार पर बरसे बीजेपी सांसद (फाइल फोटो)

Highlightsलोकसभा में प्रदूषण पर चर्चा के दौरान दिल्ली सरकार पर बरसे बीजेपी सांसददिल्ली के मुख्यमंत्री केवल दूसरों पर दोष डालने का काम कर रहे हैं, यमुना का भी बुरा हाल: प्रवेश वर्मा

दिल्ली समेत पूरे देश में प्रदूषण की हालत पर संसद में चर्चा के दौरान पश्चिमी दिल्ली क्षेत्र से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाया। प्रवेश वर्मा ने लोकसभा में चर्चा के दौरान कहा कि दिल्ली में मास्क घोटाला हुआ है और बिना टेंडर के मास्क खरीदे गये।

प्रवेश वर्मा ने साथ ही कहा कि 5 साल पहले अरविंद केजरीवाल खांसते थे लेकिन अब पूरी दिल्ली खांस रही है। अरविंद केजरीवाल पर प्रदूषण के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाने का आरोप लगाते हुए प्रवेश वर्मा ने लोकसभा में कहा दिल्ली के मुख्यमंत्री केवल दूसरों पर दोष मढ़ने का काम कर रहे हैं। प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केवल मास्क बांटने का काम कर रहे हैं और दूसरों पर आरोप डाल रहे हैं। 

'शहरी और ग्रामीण भारत के बीच झगड़ा नहीं लगाएं'

प्रवेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली के वर्तमान मुख्यमंत्री प्रदूषण के लिए केवल पंजाब और हरियाणा में जलाये जा रहे पराली को दोषी ठहराते हैं। वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री को शहरी और ग्रामीण भारत के लोगों के बीच मनमुटाव पैदा करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। बकौल वर्मा, 'मुख्यमंत्री कहते हैं कि पराली जलाने से प्रदूषण हो रहा है। सांसद भगवंत मान यहां नहीं हैं, वे अगर होते तो मैं उनसे पूछता कि उनका मुख्यमंत्री के इस बयान पर क्या कहना है? दिल्ली सरकार शहरी और ग्रामीण भारत में मतभेद पैदा कर रही है। ये ठीक नहीं है।'

बीजेपी सांसद ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, 'दिल्ली में कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी बहुत हो रही है। हालांकि, किसी नॉर्म्स को फॉलो नहीं किया जा रहा है। दिल्ली में एयर प्योरीफॉयर की बिक्री भी बढ़ गई है और लोग दिल्ली छोड़कर जाना चाहते हैं।'

'यमुना का भी हाल बुरा'

प्रवेश वर्मा ने आगे कहा, 'मैं सारे सांसदों से कहता हूं कि एक बार यमुना को जाकर देख लीजिए। वहां हर इंडस्ट्री का पानी बिना ट्रीटमेंट के जा रहा है। पानी दिल्ली को कैसे मिलेगी, हवा दिल्ली को कैसे मिलेगी यह केवल मेरी चिंता नहीं होनी चाहिए, यह सभी की चिंता होनी चाहिए। आप सभी एक साल में दिल्ली में कम से कम 200 दिन तो रहते हैं। सभी को अपने सांसद निधि से दो करोड़ रुपये एयर प्योरिफायर टावर बनाने के लिए देना चाहिए।'

इससे पहले चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा कि जब भी प्रदूषण दिल्ली में बड़ा मुद्दा आता है तो संसद से या फिर सरकार की ओर से इस संबंध में कोई आवाज क्यों नहीं उठती है। मनीष तिवारी ने कहा, 'हर साल प्रदूषण पर लोगों को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा क्यों खटखटाना पड़ता है। ये बेहत चिंता की बात है।'

मनीष तिवारी ने साथ ही कहा, 'यह आज बहुत जरूरी है कि ये सदन देश को एक संदेश दे कि उन्होंने जिन लोगों को चुना है, वे संवेदनशील हैं और इस मुद्दे को लेकर गंभीर हैं। ये केवल वायु प्रदूषण की बात नहीं है। हमारी नदियां भी आज प्रदूषित हैं।'

Web Title: BJP MP Parvesh Verma alleges Delhi Chief minister Arvind kejriwal never take any step to stop air pollution

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे